स्कूलों ने बिगाड़ा सीबीएसई का शेड्यूल
- सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के लिए करना होगा अभी इंतजार
- पहले 26 जुलाई को रिजल्ट जारी होने की थी तैयारी prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के कारण इस बार बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो सकी। ऐसे में स्टूडेंट्स को बगैर बोर्ड परीक्षाओं के ही इंटनरल एसेसमेंट के जरिए ही प्रमोट करने की तैयारी है। इसके लिए सभी बोर्ड की ओर से स्कूलों से हॉफ इयरली, प्री बोर्ड और 11वीं व 9वीं फाइनल एग्जाम के मार्क्स अपलोड करने के लिए निर्देश दिया गया था। सीबीएसई की ओर से भी इसके लिए पहले से ही निर्देश दिया गया था। ऐसे में सीबीएस की ओर से 26 जुलाई तक बोर्ड के रिजल्ट जारी करने की प्लानिंग थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट अब 26 जुलाई को जारी नहीं हो सकेंगे। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण स्कूलों की लापरवाही है। जिसने सीबीएसई का शेड्यूल बिगाड़ कर रख दिया।
समय से नहीं अपलोड हो सके मार्क्ससीबीएसई की ओर से स्कूलों को मार्क्स अपलोड करने के लिए 22 जुलाई तक का समय दिया गया था। इस बारे में सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर डॉ। संयम भारद्वाज की ओर से लेटर जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि स्कूलों की ओर से समय से मार्क्स अपलोड नहीं किए गए। वही कुछ स्कूलों की ओर से मार्क्स अपलोड करने के लिए भी समय मांगा गया है। जिससे मार्क्स अपलोड होने में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सके। ऐसे में सीबीएसई की ओर से मार्क्स अपलोड करने की डेट को बढ़ाया जा रहा है। जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को होने से रोका जा सके और सही प्रकार से रिजल्ट तैयार हो सके। सीबीएसई की ओर से मार्क्स अपलोड करने के लिए स्कूलों को 25 जुलाई की शाम तक का समय दिया गया था। साथ ही एग्जाम कंट्रोलर की ओर से जारी लेटर में यह भी कहा गया है कि लास्ट डेट बढ़ाने के बाद अगर स्कूलों की ओर से मार्क्स अपलोड नहीं हो सकेगा। तो ऐसे स्कूलों के रिजल्ट बाद में जारी किए जाएंगे।
पहले 20 जून तक जारी होना था रिजल्टस्टूडेंट्स परीक्षा के बगैर ही प्रमोट करने का सीबीएसई की ओर से निर्णय लेने के बाद पहले 20 जून तक रिजल्ट घोषित करने की प्लानिंग थी। उसके बाद केन्द्रीय शिक्षा विभाग की ओर से रिजल्ट तैयार करने को लेकर कुछ बदलाव किए गए। उसके बाद जुलाई में रिजल्ट घोषित करने की बात कही गई थी। उस समय से ही स्टूडेंट्स रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद लगाए हुए थे। इस बार प्रयागराज रीजन में सीबीएसई की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
- 26 जुलाई को रिजल्ट नहीं आएगा। 25 जुलाई तक स्कूलों को मार्क्स अपलोड करने का समय बढ़ा दिया गया था। श्वेता अरोड़ा, रीजनल सेकेट्री सीबीएसई - सीबीएसई के जिले में 57 स्कूलों के बच्चों ने परीक्षा के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन - रीजन में कुल तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन - जिले में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या थी 10,000 - प्रीबोर्ड, हाफ इयरली, मिड टर्म और 9वीं व 11वीं के फाइनल रिजल्ट को भी जोड़ने की थी तैयारी