नर्सिंग का कोर्स कर रही एक छात्रा से चलती गाड़ी में रेप का मामला सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराया गया है. उसे बुलाकर सिविल लाइंस रोडवेज बस स्टैंड के पीछे लोहिया मार्ग पर गाड़ी बैठाया गया था. रेप के बाद हत्या की नीयत से उसे लेकर आरोपित नैनी पहुंच गए. रास्ते में लगे जाम में रुकी गाड़ी से कूद कर वह भाग निकली. आठ माह पूर्व हुई इस घटना की शिकायत पीडि़ता द्वारा आईजीआरएस पर की गई. अफसरों के आदेश पर मंगलवार देर रात सिविल लाइंस में एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस द्वारा मामले में रुपयों का विवाद बताया जा रहा है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पीडि़त छात्रा मूल रूप से बलिया की रहने वाली है। यहां म्योराबाद स्थित किराए के रूम में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करती है। उसके साथ आठ माह पूर्व रेप करने वाले व उसके साथियों के खिलाफ वह आईजीआरएस पर शिकायत की थी। बात शासन तक पहुंची तो रेप केस दर्ज करके विवेचना के आदेश दिए गए। पुलिस के मुताबिक छात्रा ने बताया है कि तीनों आरोपितों में एक प्रतापगढ़ के उदयपुर मनौती निवासी दीपक है। जिससे उसकी पहचान पहले से थी। जमीन दिलाने के नाम पर लिये 26 लाख
घटना के पूर्व घर वालें उसे जमीन दिलाने के लिए करीब 26 लाख रुपये दिए थे। मगर आज तक न तो जमीन दिलाई गई और न ही वह रुपये वापस किए। छात्रा का कहना है कि आरोपित दीपक उसे अच्छी तरह से जानता था। वह भी उसे उतना ही जानती थी। इस लिए उसके बुलाने पर वह रोडवेज बस स्टैंड के पीछे रोड पर जा पहुंची। यहां पहले से वह गाड़ी लेकर खड़ा था। उसके कहने पर वह गाड़ी में बैठ गई। गाड़ी में दो अन्य युवक पहले से मौजूद थे। वह बैठी तो एक युवक गाड़ी को चलाने लगा। आरोप हैं कि चलती गाड़ी में उसके साथ रेप किया गया। रेप के बाद हत्या की कोशिश भी की गई। कत्ल के इरादे से तीनों गाड़ी में उसे लेकर नैनी की तरफ बढ़े। रास्ते में जाम लगे होने के कारण उन्हें गाड़ी रोकनी पड़ी। गाड़ी रुकी तो वह कूदकर भाग निकली। इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

छात्रा द्वारा की गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में रुपयों का विवाद सामने आया है। फिलहाल तफ्तीश पूरी होने के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकता है।संतोष कुमार सिंह सीओ सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive