फांसी पर लटकती मिली छात्रा
प्रयागराज (ब्यूरो)। जमुआ धूस के रहने वाले बीरेश जायसवाल नैनी रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। गांव में उनकी दूसरी पत्नी कृष्णावती बच्चों का पोषण और गृहस्थी की जिम्मेदारी पूरा करती है। बीरेश की पहली पत्नी संगीता जायसवाल की मौत वर्ष 2013 में आकाशीय बिजली गिरने से हो गई थी। उससे एक बेटा और तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि मृतका शिल्पा जायसवाल सबसे छोटी थी और स्थानीय आद्या प्रसाद इंटर कॉलेज धूस में कक्षा 7 की छात्रा थी। पत्नी की मौत के बाद बीरेश ने दूसरी शादी कृष्णावती से की। कृष्णावती से एक बेटा है। कृष्णावती का कहना है कि वह शनिवार दोपहर जब किसी काम से बाहर गई थी, वापस आने पर उसे घर का एक कमरा बंद मिला। आवाज लगाने पर जब कमरा नही खुला तो वह कुंडी तोड़कर जब अंदर गई तो शिल्पा फंदे से लटकी हुई थी। ग्रामीणों की सहायता से उसे नीचे उतारा गया।
शिल्पा के शरीर पर चोट के निशान बयां कर रहे कुछ अलग कहानी
शिल्पा की सौतेली मां कृष्णावती भले ही दावा कर रही है कि उसकी मौत फांसी लगाने से हुई है, मगर शिल्पा के गर्दन और शरीर के अन्य भागों में आए चोट के निशान यह जरूर प्रमाणित कर रहे हैं कि मौत के पूर्व उसे मारा पीटा गया है। अगल बगल के लोगों की माने तो कृष्णावती बहुत ही क्रोधी स्वभाव की महिला है वह अपने सौतेले बेटे और बेटियों के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव करती थी। कृष्णावती के इसी स्वभाव से खिन्न होकर बीरेश घर छोड़कर बाहर रहने लगा था। ग्रामीणों का मानना है कि पोस्टमार्टम के बाद यह बात साफ हो जाएगी कि शिल्पा की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है। समाचार लिखे जाने तक शिल्पा का पिता मौके पर नहीं पहुंच पाया था, जबकि पुलिस शिल्पा के शरीर पर आए चोटों की वजह से कृष्णावती व मृतका की बड़ी बहन नेहा को थाने ले आई है।