किराए के रूम में रहकर यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की कर रही थी तैयारीछानबीन में नहीं मिला कोई सुसाइड नोट पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली विजय लक्ष्मी यादव 23 की बॉडी कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली. मंगलवार दोपहर बाद मिली इस खबर पर पहुंची पुलिस द्वारा कमरे की छानबीन की गई. कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के बाद पुलिस ने जानकारी उसके घरवालों को दी. बॉडी को फंदे से उतारकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. उसकी मौत को सुसाइड बता रही पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित काटजू बगिया मोहल्ले की है. वह यहां किराए पर रहकर तैयारी किया करती थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। विजय लक्ष्मी जौनपुर जिले के पुटहना थाना क्षेत्र स्थित कपीसिया गांव निवासी सतीशचंद यादव की बेटी थी। बताते हैं की करीब दो साल पहले वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रयागराज आई थी। शहर के काटजू की बगिया मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई शुरू की। मंगलवार को दोपहर बाद तक वह कमरे से बाहर नहीं आई। रोज ऐसा नहीं होता था। यह देखकर मकान मालिक व मकान में रहने वाले दूसरे किराएदारों ने आवाज दी। जब विजय लक्ष्मी कोई जवाब नहीं दी तो लोगों की फिक्र बढ़ गई। वह खिड़की से किसी तरह झांककर देखे तो उसकी बॉडी फांसी के फंदे से लटक रही थी। यह देख सभी के होश उड़ गए। मामले की खबर मिलने के बाद कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि छानबीन में कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया है। थाने पहुंचे घर वाले भी मौत की वजह कुछ नहीं बता पा रहे। छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि छात्रा द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड किया गया है।

छात्रा के सुसाइड की खबर मिलने के बाद कमरे की छानबीन में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।विश्वजीत सिंहप्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज

Posted By: Inextlive