ऑनलाइन खरीदारी और साइबर अपराधों को लेकर छात्रों को किया सतर्क


प्रयागराज (ब्यूरो)। स्कूली बच्चों को ई-कॉमर्स के संबंध में उपभोक्ता शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) ने देशभर में बच्चों के बीच कार्यशालाएं आयोजित करने की पहल की है। पायलट परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों को चुना गया। प्रयागराज में यह अभियान जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल के विद्यार्थियों के बीच भारतीय लोक प्रशासन संस्थान दिल्ली और दिशा-दृष्टि संस्थान, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।ऑनलाइन खरीदारी के दौरान रहें सतर्क


आईआईपीए में उपभोक्ता मामलों के प्रोफेसर सुरेश मिश्रा ने बताया कि वर्तमान वातावरण में यह आवश्यक है कि विद्यार्थी अपने उपभोक्ता अधिकारों, कर्तव्यों और इंटरनेट की दुनिया में कैसे सुरक्षित रहें। इस बारे में जानें क्योंकि ऑनलाइन खरीदारी जहां हमारे लिए सुविधाजनक है, वहीं यह साइबर अपराधियों को धोखाधड़ी के कई मौके देती है। दिशा-दृष्टि-संस्थान उत्तर प्रदेश के संयोजक विनोद मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों के अपने जीवन में जिम्मेदारी लेने की क्षमता बढ़ाने के लिए स्कूल स्तर पर उपभोक्ता शिक्षा एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है क्योंकि स्कूल स्तर पर वे जो व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करते हैं, वह स्थायी होता है।

नए कानूनों को लागू करने का समर्थन


विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव डॉ सिंह ने उपभोक्ता संरक्षण के नये कानूनो को लागू करने की आवश्यकता का समर्थन किया। उत्तर प्रदेश प्रबन्धक समिति के महामंत्री महेश त्रिपाठी इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने सभी अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि को स्मृति-चिन्ह भेंट किया। संचालन माधुरी श्रीवास्तव ने किया।

Posted By: Inextlive