300 को मिली मनचाही नियुक्ति

बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि पहले दिन सरवर की दिक्कत के कारण स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। गुरुवार को भी पूरे दिन आवंटन के लिए कवायद जारी रही।

- अंतर जनपदीय तबादलों से जिले में टीचर्स के स्कूल आवंटन की जारी रही प्रक्रिया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अंतर जनपदीय तबादलों के बाद मनचाहे जिलों में तैनाती पाने वाले टीचर्स के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुक्रवार को भी जारी रही। शुरुआती दिक्कतों के बाद शुक्रवार को 300 टीचर्स को स्कूल आवंटन के लिए बुलाया गया था। डायट कैंपस में देर शाम 8 बजे तक स्कूल आवंटन की प्रक्रिया जारी रही। इस दौरान बीएसए संजय कुमार कुशवाहा भी पूरे समय मौजूद रहे। जिससे किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

300 को मिली मनचाही नियुक्ति

बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि पहले दिन सरवर की दिक्कत के कारण स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। गुरुवार को भी पूरे दिन आवंटन के लिए कवायद जारी रही। लेकिन शाम को ही आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो सकी। ऐसे में सबसे पहले दिव्यांग टीचर्स को स्कूल का विकल्प भराकर स्कूल आवंटन किया गया। शनिवार को स्कूल आवंटन के लिए 300 टीचर्स को बुलाया गया था। रात तक सभी बुलाए गए टीचर्स के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। बचे हुए टीचर्स को शनिवार को स्कूल आवंटन के लिए बुलाया गया है।

Posted By: Inextlive