मेधा का सम्मान, चेहरे पर आई मुस्कान
- यूपीआरटीओयू के 15वें कन्वोकेशन में गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने 19 मेधावियों को बांटे गोल्ड मेडल
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: विकास का पहला आधार शिक्षा है। शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव लाया जा सकता है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का स्वास्थ्य व पोषण भी जरूरी है। इसके लिए परिवार व टीचर्स की भूमिका बढ़ जाती है। ये बातें गुरुवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षांत समारोह में पहुंचीं गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कहीं। गवर्नर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को संसाधन मुहैया कराने से प्रभु श्री राम के दर्शन करने जैसे संतोष का अनुभव होता है। आंगनबाड़ी केंद्रों का विकास देश का विकासउन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने की पहल करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का विकास देश का विकास है। माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा विभाग का यह दायित्व है कि वह पांच-पांच आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर उनके उन्नयन एवं संवर्धन का कार्य करें। गवर्नर ने कहा कि यदि हमे उच्च शिक्षा के 50वें शैक्षिक सूचकांक को हासिल करना है, तो प्राथमिक शिक्षा का स्तर उठाना होग। उन्होंने 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने का आह्वान किया।
नई शिक्षा नीति से होगा बदलावकन्वोकेशन के चीफ गेस्ट अखिल भारतीय संगठन मंत्री, भारतीय शिक्षण मंडल, नागपुर मुकुल कानिटकर ने कहा कि दीक्षांत समारोह स्नातक के समावर्तन का उत्सव है। युवा पीढ़ी को हमारी उज्जवल, आध्यात्मिक एवं बौद्धिक परंपरा का स्वाध्याय पूर्वक आत्ममंथन करना चाहिए। उन्होंने डिग्री व गोल्ड मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी। इसके पहले कुलपति प्रो। कामेश्वर नाथ सिंह ने कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व चीफ गेस्ट मुकुल कानिटकर का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
गोल्ड में गर्ल्स ने मारी बाजी - 15वें कन्वोकेशन में यूनिवर्सिटी की सभी शाखाओं में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को 19 गोल्ड मेडल दिए गए। - इसमें ब्वायज की संख्या 5 व गर्ल्स की संख्या 14 रही। - सेशन दिसम्बर 2019 तथा जून 2020 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण लगभग 28659 हजार शिक्षाíथयों को डिग्री दी गई। - जिसमें ब्वायज की संख्या 15492 व 13167 गर्ल्स स्टूडेंट्स रही। असिस्टेंट टीचर लक्ष्मी को मिला कुलाधिपति गोल्ड मेडल- यूनिवर्सिटी के सरस्वती परिसर में बने अटल ऑडिटोरियम में गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने असिस्टेंट टीचर के रूप में कार्य कर रही लक्ष्मी गुप्ता को कुलाधिपति गोल्ड मेडल दिया। - अध्ययन केन्द्र दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी छात्रा लक्ष्मी गुप्ता ने बीएड में सभी केन्द्रों में सर्वाधिक अंक हासिल किए।
- लक्ष्मी को कुल 3 गोल्ड मेडल मिले। लक्ष्मी गुप्ता इस समय उच्च प्राथमिक विद्यालय, टेकुआपाती, सहजनवां, गोरखपुर में सहायक अध्यापक हैं। - यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल इस बार पीजी कैटेगरी में 5 टापर्स को दिए गए। - ग्रेजुएशन में यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल 6 टापर्स को दिए गए। - इस बार 8 मेधावियों को दानदाता गोल्ड मेडल दिया गया। - कन्वोकेशन के दौरान पहली बार यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल के चयनित स्टूडेंट्स को गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया। जहां चाह, वहीं राहबीएड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाकर एक साथ तीन स्वर्ण पदक कुलाधिपति स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक तथा दानदाता स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली ग्रामीण पृष्ठभूमि की मेधावी छात्रा लक्ष्मी गुप्ता की बचपन से ही पुरस्कार पाने की उत्सुकता रही है। लक्ष्मी गुप्ता इस समय उच्च प्राथमिक विद्यालय, टेकुआपाती, सहजनवां, गोरखपुर में सहायक अध्यापक हैं। लक्ष्मी गुप्ता ने 1 अगस्त 2013 में प्राथमिक विद्यालय कसरवल, सहजनवां में स.अ। के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद 29334 भर्ती में सहायक अध्यापक (गणित विषय) के रूप में चयन होने के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय, टेकुआपाती, सहजनवां, गोरखपुर में 26 सितम्बर 2015 में कार्यभार ग्रहण किया। लक्ष्मी का कहना है कि सेवा में आने के बाद ऐसा लगा कि अब तो पढ़ाई संभव नहीं है। माध्यमिक शिक्षा में जाने के लिए बीएड की जरूरत महसूस हुई।
राज्यपाल ने किया अटल प्रेक्षागृह का लोकार्पण यूपी की गवर्नर और यूपीआरटीओयू की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने सबसे पहले ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। ऑडिटोरियम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर किया गया। ऑडिटोरियम में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रयागराज में यह अपनी तरह का पहला ऑडिटोरियम है। जिसमें एक साथ 1000 लोगों के बैठने की क्षमता है। साथ ही एक साथ 200 गेस्ट बैठ सकते हैैं। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह, चीफ गेस्ट मुकुल कानिटकर, कुलसचिव डॉ अरुण कुमार गुप्ता, वित्त अधिकारी अजय कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।