पुलिस लाइंस के सामने स्थित एसबीआई के मुख्य ब्रांच में मंगलवार दोपहर हुई घटनाअकाउंटेंट सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कैश डिपॉजिट मशीन सीडीएम में फंसे रुपये की शिकायत लेकर पहुंचे हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत शर्मा पर हमला कर दिया गया. घटना मंगलवार दोपहर पुलिस लाइंस के सामने एसबीआई मुख्य ब्रांच में हुई. हमला करने वाला कोई और नहीं बैंक का अकाउंटेंट अधिकारी और कर्मचारी ही हैं. आरोप है कि बैंक के सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग झोंक दिया. गनीमत थी कि फायर मिस कर गया और वह बच गए. पिटाई करने वालों पर जेब में मौजूद कैस सोने की चेन आदि लूटने के भी आरोप हैं. अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास व लूट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। किदवई नगर अल्लापुर के निवासी अधिवक्ता प्रशांत शर्मा हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। मंगलवार को वह पुलिस लाइंस के सामने एसबीआई की मुख्य शाखा के सीडीएम बूथ पहुंचे थे। तहरीर के अनुसार उन्होंने 49500 हजार रुपये मशीन से ट्रांसफर करने की कोशिश की थी। ट्रांजैक्शन कम्प्लीट नहीं हुआ और उनका पैसा मशीन में फंस गया। मशीन में फंसे रुपयों की शिकायत लेकर वह बैंक के अंदर जा पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि अकाउंटेंट अंकित से वह अपनी समस्या बताए। आरोप है कि अभद्रता पूर्व अकाउंटेंट ने जवाब दिया कि रुपये एक हफ्ते में वापस आएंगे। इस पर उन्होंने उससे कहा कि रुपयों की जरूरत है। यह रुपये किसी रिश्तेदार को देने हैं। अकाउंटेंट ध्यान नहीं दिया तो वह फिर बोले कि वे चलकर पैसा मशीन से दिलवा दे। अधिवक्ता की तहरीर के अनुसार इतनी बात सुनते ही बैंक अकाउंटेंट ने तैश में आकर गालियां देते हुए हमला कर दिया। अधिवक्ता पर अकाउंटेंट के हमले को देख सभी अधिकारी व कर्मचारी भी टूट पड़े। जान बचाकर जब वह बैंक के बाहर आए तो कुछ कर्मचारी पकड़ कर फिर अंदर ले जाने लगे। इतने में पहुंचे सुरक्षा गार्डों ने फायरिंग कर दी। फायर मिस हुआ और वह बच गए। इस पर बंदूक की बट से उन्हें पीटा गया। हमलावरों पर पंद्रह हजार नकद, सोने की चेन व अंगूठी भी छीनने का आरोप अधिवक्ता ने लगाया है। इस तहरीर के आधार पर कर्नलगंज पुलिस एक नामजद शेष अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायत पर बैंक के चेक किए गए सीसीटीवी फुटेज में बैंक के अंदर मारपीट की घटना साबित हुई है। तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।अजीत सिंह चौहान सीओ कर्नलगंज

Posted By: Inextlive