साइक्लिंग से बचाइए सेहत और पैसा
प्रयागराज (ब्यूरो)। सड़क पर हर रोज ट्रैफिक समस्या बढ़ती जा रही है। जाम में फंसने की वजह से बेवजह वक्त बर्बाद होता है। ऐसी सिचुएशन में यदि आप साइक्लिंग कर रहे तो आसानी से जाम को पार कर सकते हैं। साइकिल को कहीं पार्क करने में भी पार्किंग समस्या आड़े नहीं आती। इसे आसानी से कहीं पर भी पार्क किया जा सकता है। पार्किंग एरिया में साइकिल को पार्क करने के लिए बहुत ज्यादा शुल्क भी नहीं देना पड़ता। इतना ही नहीं, सफर में साइकिल के पंक्चर हो जाने पर उसे बस से भी कहीं ले जाया जा सकता है।
नहीं होता धुआं, शुद्ध होती है हवा
बढ़ते ईधन चालित वाहनों की वजह से आज प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गई है। शहरी क्षेत्र में शुद्ध हवा का मिलना मुश्किल हो गया है। इससे लोग दमा जैसी बीमारी के शिकार हो रहे हैं। बढ़ती हुई इस समस्या से हर व्यक्ति को साइकिल ही बचा सकती है। इसलिए भी आज साइक्लिंग
करना बेहद जरूरी है। साइक्लिंग करके न सिर्फ खुद की सेहत व पैसा बचाएंगे बल्कि पर्यावरण सुधार में भी मददगार बन सकते हैं।
हर व्यक्ति को चाहिए कि वह साइक्लिंग को जीवन का हिस्सा बना ले। साइकिल चलाने के अनगिनत फायदे हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा बाइकाथन प्रोग्राम के जरिए साइक्लिंग को प्रमोट किया जाना शानदार प्रयास है। इस इवेंट का हिस्सा मैं भी जरूर बनूंगा और आप भी बनिए।
संतोष सिंह, सीओ ट्रैफिक