केपी इंटर कॉलेज स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में सत्यजीत सिंह रीमा यादव देवेन्द्र यादव और कृष्णा निषाद ने दोहरी सफलता अर्जित की. कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष पूर्व महापौर चौ.जितेंद्र सिंह उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष प्रशासन डॉ सुधा प्रकाश ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ शैलेश कुमार पांडेय डॉ देवी प्रसाद कुंवर डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ अमिता सक्सेना उपस्थित थीं. स्वागत संयोजक प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने तथा संचालन क्रीड़ाध्यक्ष उमेश खरे ने किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग बालक 100 मीटर रेस में सुशील यादव प्रथम, 200 मीटर में पंकज यादव, 400 मीटर में मोहित प्रथम, 800 में मीटर अनुपम कुमार, 5000 मीटर में जगदीश पटेल विजेता रहे। लंबी और ऊंची कूद में सत्यजीत सिंह विजेता बने। भाला फेंक में ऐश्वर्या प्रताप सिंह विजेता रहे। सीनियर बालिका वर्ग की 100 और 200 मीटर रेस में रीमा यादव ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग बालक की 100 मीटर रेस में हिमांशु भारती, 200 मीटर में विनय पटेल, 400 और 800 मीटर में देवेंद्र यादव प्रथम रहे। 1500 मीटर में अनुराग पटेल विजेता बने। लंबी कूद में श्रीराम, ऊंची कूद में कनिष्क कुमार, भाला फेंक में समीर कुमार विजेता बने। सब जूनियर बालक वर्ग की 100 और 200 मीटर रेस में कृष्णा निषाद पहले स्थान पर रहे। ऊंची कूद में कृष्णा प्रथम रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर रेस में श्वेता तिवारी, 200 मीटर में तनिष्का सक्सेना विजेता बनीं। इस कैटेगिरी में रिमाइंडर लॉन्ग और हाई जंप में तनिष्का सक्सेना ने दोहरा खिताब अपने नाम किया।

Posted By: Inextlive