हर-घर तिरंगा अभियान कि तहत विभिन्न आयोजनो को ध्यान में रखते हुए यूपीआरटीओयू में शनिवार और रविवार का अवकाश निरस्त कर दिया गया है. 15 अगस्त को भी यूनिवर्सिटी में प्रोग्राम होंगे. यह व्यवस्था रीजनल सेंटर पर भी रहेगी. यूनिवर्सिटी में गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा के सफरनामा पर प्रदर्शनी आयोजित की गई. इनॉगरेशन वीसी प्रो. सीमा सिंह ने किया. प्रदर्शनी में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1947 तक के बीच के ध्वज के विकास का क्रमवार संक्षिप्त तथ्यों तथा चित्रों के साथ प्रदर्शन किया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शोध छात्रों अनुराग शुक्ला, संजय सिंह, अंबुज पांडे, प्रीति मान तथा राजकुमार आदि का प्रदर्शनी के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। समाज विज्ञान विद्या शाखा के प्रभारी प्रोफेसर एस कुमार ने इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर समाज विज्ञान विद्या शाखा के सभी शिक्षकों ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए छात्रों का आह्वान किया। शिक्षा विद्या शाखा की तरफ से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध, पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में 31, स्लोगन तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। शिक्षार्थियों में रुचि पांडे ने प्रथम, दिग्विजय सिंह ने दूसरा तथा ज्योति गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में पंकज कुमार ने प्रथम, प्रमोद कुमार द्विवेदी ने दूसरा तथा अशोक कुमार पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत शिक्षार्थी वर्ग में पवित्रा निषाद तथा दिग्विजय सिंह ने संयुक्त रुप से प्रथम, उज्जवल कुमार दास ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में गैर शैक्षणिक वर्ग में पंकज कुमार ने प्रथम एवं प्रमोद कुमार तथा रामानंद यादव को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा अशोक कुमार पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऑनलाइन स्लोगन में 29 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। गौरव कुमार राय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

Posted By: Inextlive