कटरा से स्कूल प्रबंधक अगवा, दो को पुलिस ने पकड़ा
असलहे से लैस आरोपितों ने मनमोहन पार्क के पास कार में बिठाया
करेली में घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा, अन्य की तलाश में दबिश मनमोहन पार्क के पास से एक युवक को सरेराह असलहे से लैस आरोपितों ने कार में खींच लिया। दिनदहाड़े हुई घटना से अफरा-तफरी मच गयी। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी सक्रिय हो गयी। शहर में मैसेज फ्लैश करके घेराबंदी करा दी गयी। इसका पॉजिटिव रिजल्ट सामने आया और कुछ ही देर बात करेली के पास से कार सहित दो आरोपितों को पकड़ लिया गया। अपहृत बरामद हो गया। घटना में शामिल रहे बाकी लोगों की तलाश में पुलिस ने दबिश तेज कर दी है। नाकाबंदी कर कार सवार को पकड़ापुलिस के मुताबिक औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेंदो गांव निवासी रजनीकांत शुक्ला पुत्र गिरीश कुमार शुक्ला करछना स्थित कृष्णा जूनियर हाईस्कूल में अंगेजी विषय के शिक्षक हैं और उस स्कूल के प्रबंध भी हैं। गुरुवार को वह कटरा से अपने घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मनमोहन पार्क के पास पहुंचा, कार सवार छह लोग आये और अपनी कार में खींच लिया। इसके बाद वे लोग भाग निकले। अपहृत के बचाओ की गुहार लगाने पर आसपास मौजूद लोगों का ध्यान उधर गया तो वे सक्रिय हो उठे। कुछ लोगों ने स्पॉट का वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल कर दिया। सूचना जैसे ही पुलिस को लगी शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कर दिया गया। कुछ ही देर बाद करेली के पास से एक आरोपित शिव नरायाण एवं राहुल पांडेय को पुलिस ने कार सहित पकड़ लिया। अन्य भाग निकलने में कामयाब हो गये।
नौकरी के नाम पर रुपये के लेन-देन का मामला पुलिस के मुताबिक बेनीगंज निवासी शिव नारायण ने पुलिस को बताया कि स्कूल में नौकरी के लिये वह और उसके भाई ने दो बेटियों की नियुक्ति कराने का भरोसा मिलने पर 33 लाख रुपये रजनीकांत को दिये थे। शिव नारायण की बेटी छाया पाण्डेय का तो सलेक्शन हो गया था। लेकिन, श्याम नारायण की बेटी आरती का अभी तक सलेक्शन नहीं हुआ। कई बार कहने के बाद भी रजनीकांत न ही नौकरी के लिये बोल रहा था और न ही 13 लाख रुपये वापसी देने को तैयार था। इसी के चलते उन्होंने आज मनमोहन पार्क के पास से उसे उठा लिया और कार में बैठाकर बेनीगंज ले जा रहे थे। स्कूल प्रबंधक पर दर्ज है 13 मुकदमेपुलिस के मुताबिक स्कूल प्रबंधक रजनीकांत का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ करछना एवं औद्योगिक क्षेत्र में 13 केस दर्ज है। इसमें सामूहिक दुराचार, मारपीट, धोखाधडी, हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामले शामिल हैं। वर्ष 2005 में औद्योगिक थाने में मारपीट का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस का कहना है कि शिवाकांत पांडे के बेटे राहुल पांडे निवासी बेनीगंज के खिलाफ भी धूमनगंज एवं घूरपुर के दो केस दर्ज है।
रुपये के लेन-देन का विवाद है। श्याम नारायण की बेटी को नौकरी दिलाने के नाम पर रजनीकांत ने रुपये लिये थे और वापस नहीं कर रहा था। श्यामनारायण, शिवनारायण, राहुल पांडेय एवं अजीत सिंह चौहान ने उसे अगवा कर लिया था। श्याम नारायण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तीन अन्य की तलाश जारी है। कार अजीत सिंह की है। दिनेश सिंह एसपी सिटी