-120 करोड़ रुपये की लागत से बनना है 1.1 किलोमीटर लंबा पुल- यूपी सीडा ने दर्ज कराई थी आपत्ति आचार संहिता लगने से पहले प्रस्ताव को मिली थी मंजूरी


प्रयागराज ब्यूरो । लोगों के लिए एक और राहत भरी खबर है। सरस्वती हाईटेक सिटी अब दो पार्ट में नहीं नही बंटेगी। क्योंकि इसके नजदीक सिक्सलेन फ्लाई ओवर बनने का काम शुरू हो गया है। यह पुल हाईटेक सिटी में मिर्जापुर रोड के ऊपर बनाया जा रहा है। बता दें कि महाकुंभ 2025 परियोजना के तहत नैनी और फूलपुर में बन रही इनर रिंग रोड का काम चल रहा है। नैनी की तरफ बन रही इस रिंग रोड के निर्माण से सरस्वती हाईटेक सिटी के दो पार्ट में बटने की उम्मीद थी। लेकिन अब इसकी जगह फ्लाई ओवर का काम शुरू कर दिया गया है। यातायात में मिलेगी सहूलियत
यह फ्लाईओवर नैनी स्थित सरस्वती हाईटेक सिटी में मिर्जापुर रोड के ऊपर बनाया जा रहा है। जिसकी लंबाई 1.1 किलोमीटर है। इस फ्लाईओवर के निर्माण से हाईटेक सिटी को किसी प्रकार की हानि नहीं होगी। इसके अलावा लोगों को यातायात में काफी सहूलियत मिलेगी। इस पुल का काम दिसंबर 2024 से पहले पूरा किया जाना है। दरअसल इनर रिंग रोड के निर्माण को लेकर सरस्वती हाईटेक सिटी का निर्माण कर रही यूपी सीडा की तरफ से पूर्व में आपत्ति दाखिल की गई थी। उनका कहना था कि रोड के निर्माण से हाईटेक सिटी दो खंडों में बंट जाएगी। जिसकी वजह से काफी नुकसान होगा। साल की शुरुआत में भेजा गया था प्रस्तावयूपी सीडा की इस आपत्ति को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने गंभीरता से लेते हुए एक सिक्स लेन पुल का प्रस्ताव साल की शुरूआत में भेजा था। जिसे हाल ही में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही हरी झंडी मिल गई और इस इसका निर्माण् ाभी शुरू करा दिया गया है। करीब 120 करोड़ रुपये की लागत से इस फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। जो सरस्वती हाईटेक सिटी के ऊपर से होकर गुजरेगा। इससे हाईटेक सिटी पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। यह पुल सिंगल पिलर पर तैयार किया जाएगा। वहीं पुल की समाप्ति पर करीब आधा किलोमीटर का अंडर पास होगा। ऐसे में फ्लाई ओवर बनने के बाद यातायात सुगमता के साथ संचालित हो सकेगा। इसके अलावा हाईटेक सिटी के निवासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस फ्लाई ओवर के निर्माण को आने वाले भविष्य में काफी उपयेागी माना जा रहा है। नैनी क्षेत्र की तरफ हाईटेक सिटी के पास एक सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसके प्रस्ताव को चुनाव आचार संहिता से पहले मंजूुरी मिल गई थी। इसके बनने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।


पंकज मिश्रा, परियोजना निदेशक, एनएचएआई, प्रयागराज

Posted By: Inextlive