समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय जार्जटाउन मे सपा के चारों यूथ फ्रंटल संगठनो की विधान्रसभा व ब्लाक स्तर के पदाधिकारीयों की बैठक मे लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरन निर्मल ने प्रत्येक बूथ पर 20 यूथ के साथ क्रांति दीप के माध्यम से चुनाव की रणनीति पर काम करने को निर्देशित किया. श्री निर्मल ने कहा इस वक्त सपा की लहर है. युवाओं से कहा इस लहर को वोट में तबदील करने की जि़म्मेदारी चारों फ्रन्टल संगठनो की है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कहा कि इस सरकार में युवाओं को रोजग़ार के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा। इसके बाद भी निराशा ही हाथ लगी है। समय आ गया है युवा ही इस तानाशाही सरकार का अन्त करेें। चारों यूथ फ्रंटल संगठनो की समीक्षा बैठक में पहुंचे लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरन निर्मल का जि़लाध्यक्ष नवीन यादव, नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा, युवजन सभा के जि़लाध्यक्ष हर्षित पाण्डेय, लोहिया वाहिनी जि़ला महासचिव आकिब जावेद खान, छात्र सभा के जि़लाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू, छात्र सभा के नगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जि़लाध्यक्ष सैफ फरीदी, युवजन सभा नगर अध्यक्ष संदीप सिंह सत्या आदि ने जोरदार स्वागत किया। अध्यक्षता नवीन यादव ने व संचालन राजेश शर्मा ने किया।

Posted By: Inextlive