ब्रेक जाम होने से एक्सल से उठने लगा धुआं

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। चेकिंग स्टॉफ की सतर्कता से संतरगाछी एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। ट्रेन का ब्रेक जाम होने से एक्सल से धुआं उठने लगा। जानकारी होने पर चेकिंग स्टाफ ने जांच की तो खराबी का पता चला। आननफानन में खराबी दूर की गई। इसके बाद ट्रेन रवाना हो सकी। चेकिंग स्टॉफ की सतर्कता की जानकारी पर अफसरों ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
संतरागाछी एक्सप्रेस मंगलवार रात फतेहपुर में होम सिग्नल पर आकर खड़ी हुई। इस दौरान में ट्रेन में चल रहे चेकिंग स्टॉफ दयानंद पांडेय और राजीव कुमार दास को बी थ्री कोच में कुछ दिक्कत की जानकारी हुई। चेकिंग स्टॉफ ने कोच का मुआयना किया। पता चला कि ब्रेक जाम होने से एक्सेल हॉट हो गया है। जिससे धुआं उठ रहा था। जिसे फायर इस्टिंग्यूसर से छिड़काव किया जा रहा है। इसके बाद ट्रेन को फतेहपुर जंक्शन पर लाया गया है। वहां भी कोच को चेक किया गया।

सम्मानित किए जाएंगे कर्मचारी
जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद मिश्रा के मुताबिक चेकिंग स्टॉफ दयानंद पांडेय और राजीव कुमार दास को प्रयागराज मंडल प्रबंधक हिमांशु बडोनी से सम्मानित करने का फैसला किया है। जल्द ही दोनों को सम्मानित किया जाएगा।

110 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन
प्रयागराज से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच बन रही तीसरी लाइन पर 110 की स्पीड से ट्रेन दौड़ाई गई। इस दौरान ट्रैक की गुणवत्ता और राइडिंग क्वालिटी की जांच की गई। नवनिर्मित तीसरी लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त सेंट्रल सर्किल मनोज अरोड़ा ने निरीक्षण किया। इस दौरान प्रयागराज मंडल प्रबंधक हिमांशु बडोनी समेत कई अफसर मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive