चौथी लहर के आने से पहले शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य स्कूल और कॉलेज खुलने से बढ़ा संक्रमण का खतरा 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग को स्कूलों से संजीवनी मिल गई है. महज चार दिन में स्कूलों में होने वाले टीकाकरण से ग्राफ तेजी से आगे बढ़ा है. अधिकारियों का कहना है कि चौथी लहर आने से पहले शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करा लिया जाएगा. टीकाकरण की दूसरी डोज पर भी फोकस किया जा रहा है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। रविवार तक बच्चों के टीकाकरण का ग्राफ महज 23 फीसदी था। इसके बाद सोमवार से अब तक चार दिन में 32 फीसदी टीकाकरण हुआ। अचानक टीकाकरण का ग्राफ बढऩे से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों के खुला होने से 12 से 14 साल का टीकाकरण तेजी से चल रहा है। हम पहली डोज में 55 फीसदी तक पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी डोज का वैक्सीनेशन भी रफ्तार में हो रहा है।बढऩे लगे हैं कोरोना के केसेज


बता दें कि शहर में कोरोना के केसेज तेजी से बढऩे लगे हैं। महज तीन दिन में 13 संक्रमित सामने आने से लोग एलर्ट हो गए हैं। वहीं शुक्रवार को एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो गई है। दिल्ली और नोयडा में सबसे ज्यादा कोरोना के केस स्कूली बच्चों में मिले हैं। माना जा रहा है कि यह वैरिएंट बच्चों में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में 12 से 14 साल के टीकाकरण को जल्द पूर्ण कराने का दबाव शासन की तरफ से भी बनाया जा रहा है।फैक्ट फाइल12 से 14 साल के टीकाकरण का लक्ष्य- 252226अब तक लगी फस्र्ट डोज- 139813 (55.43 फीसदी)अब तक लगी सेकंड डोज- 971 (0.38 फीसदी)

सुधर गया ग्राफ, 21 पर पहुंचेइसी के साथ ही प्रयागराज का 12 से 14 साल के वैकसीनेशन में गा्रफ भी सुधर गया है। वर्तमान में जिला प्रदेश में 21 नंबर पर आ गया है। जबकि एक सप्ताह पहले 52वें स्थान पर चला गया था। बता दें कि 15 से 17 साल के किशोरों के टीकाकरण में भी पहली डोज का ग्राफ 95 फीसदी पहुंच चुका है जो किसी एचीवमेंट से कम नही है। वही दूसरी डोज 53 फीसदी किशोरों को लग चुकी है। जिले में किशोरों का टीकाकरण का लक्ष्य 4.17 लाख रखा गया है।इनको है टीके का इंतजारइसी तरह अब छोटे बच्चों के पैरेंट्स को 5 से 12 साल के टीकाकरण अभियान के शुरू होने का इंतजार है। लंबे समय बाद स्कूलों के खुलने के बाद पैरेंट्स भी एलर्ट मोड पर आ गए हैं। उनका कहना है कि सरकार जल्द से जल्द छोटे बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत करे। जिससे उनको संक्रमण से बचाया जा सके। हालांकि सरकार ने जल्द ही अभियान शुरू करने की बात कही है।

चार दिन में स्कूलों मं टीकाकरण अभियान चलाने के बाद 32 फीसदी का उछाल आया है। जल्द ही हम सौ फीसदी के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। कोरोना केसेज के बढऩे से पहले ही बच्चों को कोरोना टीका लगाने के प्रयास जारी हैं।डॉ। तीरथ लाल, कोरोना वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive