2025 कुंभ से पहले प्रयागराज को संगम कारीडोर की सौगात मिल सकती है. इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा. सरकार काशी के विश्वनाथ कारीडोर के बाद संगम कारीडोर को पूरा करने की तैयारी में है. गुरुवार को सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक के दौरान इस पर चर्चा की. उन्होंने कमिश्नर विजय विश्वास पंत और डीएम संजय कुमार खत्री को संगम कारीडोर का मास्टर प्लान तैयार कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि संगम एरिया में इस प्रकार से निर्माण कराया जाए जिसका फायदा श्रद्धालुओं को हमेशा मिलता रहे.


प्रयागराज (ब्यूरो)। संगम कारीडोर निर्माण के लिए केंद्र सरकार विशेष पैकेज उपलब्ध कराएगी और इसकी कार्ययोजना को तैयार करने में कई एजेंसियो की मदद ली जाएगी। बता दें कि संगम एरिया में कुंभ से पहले फाइव स्टार होटल, आडिटोरियम, स्टेडियम, गंगा किनारे बांध, संगम के पास बैराज, घाटों का निर्माण व सौंदर्यीकरण, रोप वे, त्रिवेणी तट पर विकास कार्य आदि कराए जाने हैं। डिप्टी सीएम ने बैठक में इन सभी निर्माणों का रोड मैप तैयार कराए जाने केनिर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि संगम एरिया के 30 से 40 किमी एरिया के अंतर्गत सभी कार्य कराए जाने हैं। जिसके तहत फ्लाईओवर, आरओबी, आरयूबी, सड़क चौड़ीकरण, विश्रामालय आदि के निर्माण होंगे।

बजट में मिलेगी धनराशि
डिप्टी सीएम ने बैठक में कहा कि आने वाली बैठक में इन परियोजनाओं का प्रजेंटेशन तैयार करा लिया जाए। अगले बजट में इन परियोजनाओं के लिए धनराशि भी जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने उन्होंने फाफामऊ सिक्स लेन पुल, इनर ङ्क्षरग रोड, निर्माणाधीन बेगम बाजार, सलोरी, चौफटका, बक्शी बांध, रामपुर, भीरपुर, पचदेवरा, मांडा आरओबी का काम समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निरंजन डाट पुल पर नवाब यूसुफ रोड और लीडर रोड को कनेक्ट करने के लिए बड़े आरओबी निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराने को कहा। इसे बनाने का काम उप्र राज्य सेतु निगम करेगा। उन्होंने कहा कि इस पुल को तैयार कराने के लिए सभी संबंधित विभाग प्रस्ताव तैयार कर पेश करें। जिससे लोगों को यहां के जाम से निजात मिल सके। विभागों तत्काल आरओबी के लिए सर्वे शुरू करने की बात भी कही। डिप्टी सीएम ने बैठक में तमाम अधिकारियों के सुझाव भी मांगे।

Posted By: Inextlive