धूमनगंज इलाके में हुई घटना से फैली सनसनी मामले की जांच में जुटी रही पुलिसशहर के नीमसराय में गुरुवार शाम के वक्त बालू कारोबारी उमैश अहमद 38 को गोली मार दी गई. गोली पैर में लगते ही वह जख्मी होकर गिर पड़े. यह देख हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी होने पर धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को हॉस्पिटल में एडमिट कराने के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई. रात करीब नौ बजे थाने पर पुलिस को तहरीर दी गई. खबर मिले जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका था. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। घायल उमैश अहमद उमरी गांव निवासी हैं। गुरुवार शाम करीब पांच बजे वह किराए का पैसा लेने के लिए नीमसराय में किराएदार के पास गए थे। बताते हैं कि उनके पहुंचने के थोड़ी देर बाद बमरौली के कुछ युवक भी वहां पहुंच गए। किसी बात को लेकर लड़के गालीगलौज शुरू कर दिए। बहस हो रही थी कि एक युवक तमंचे से उनके ऊपर फायर कर दिया। गोली पैर में लगते ही उमैश जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुन मोहल्ले के कुछ लोग दौड़ पड़े। लोगों आते देख हमलावर बाइक से भाग निकले। सूचना पर धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। घायल उमैश को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल लाया गया। इलाज बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। चौकी इंचार्ज ट्रांसपोर्ट नगर विपिन यादव द्वारा घटना को लेकर पूछताछ की गई। उनके मुताबिक यह पता चला है कि चार मई को बच्चों के बीच बमरौली में हुए विवाद के दौरान उमैश ने बीच बचाव किया था। इसी विवाद को घटना का कारण माना जा रहा है। कहना है कि हवाई फायङ्क्षरग की बात पूछताछ में सामने आई है। जब हवाई फायरिंग थी तो उमैश घायल कैसे हुआ? इस तथ्य को पुलिस देर रात तक खंगालने में जुटी रही।


घटना की सच्चाई का पता लगाते हुए हमलावरों की तलाश की जा रही है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। दिनेश सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive