पुलिस अंकल के साथ मस्ती और धमाल
-पुलिस लाइन में बच्चों के लिए चल रहे तीन दिवसीय समर कैंप का समापन
ALLAHABAD: वैसे तो सिटी में समर कैंप्स की भरमार है। लेकिन पुलिस लाइन में हुआ तीन दिवसीय समर कैंप बच्चों के लिए यादगार रहा। इस दौरान बच्चों ने पुलिस की वर्किंग तो करीब से तो देखा। इसके साथ ही धमाल और मस्ती भी खूब की। तीन दिन में बच्चों ने यह जाना -ट्रैफिक रूल्स के साथ अकेले यात्रा करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। -ड्रग अवेयरनेस और जुवेनाइल क्राइम के बारे में जानकारी दी गई। -फिजिकल फिटनेस के लिए पीटीआई द्वारा टिप्स देकर समझाया गया। -साइबर सेफ्टी की भी बच्चों ने समझीं बारीकियां। -फायर सेफ्टी अवेयरनेस व फायर सेफ्टी इक्विपमेंट्स यूज करने की जानकारी भी दी गई। -डायल-100 की वर्किंग की भी जानकारी दी गई।-बच्चों को घुड़सवारी कराई गई और एवी फिल्म स्क्रीनिंग की गई।
पुलिस आर्म्स देख हुए उत्साहित
समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों को पुलिस के आर्म्स दिखाए गए। बच्चों ने अपने हाथों में लेकर आर्म्स के बारे में डिटेल जानकारी ली। फील्ड यूनिट प्रभारी द्वारा बच्चों को किसी भी घटना स्थल पर होने वाली फोटोग्राफी के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई।पहली बार ड्रोन उड़ाने का एक्सपीरियंस खास रहा। घुड़सवारी का एक्सरीरियंस तो कभी नहीं भूलेगा।
-तान्या सिंह, क्लास 3 जीएचएस सबसे ज्यादा मजा यहां घुड़सवारी करने में आया। घुड़सवारी करने का तरीका भी बताया गया। ऐसा एक्सपीरियंस किसी दूसरे समर कैंप में कभी नहीं मिला। -विधान, क्लास 7 होली ट्रिनिट्री स्कूल टै्रफिक रूल्स के बारे में जानकारी दी गई। जो हम सभी के लिए बेहद जरूरी है। साथ ही पुलिस स्टेशन की वर्किंग को भी बताया गया। कबड्डी भी खिलाई गई । -दिव्यांशु, क्लास 4 आईपीएम इंटरनेशनल समर कैंप में कोतवाली ले गए। वहां पर चाइल्ड लाइन के बारे में बताया गया। इसके साथ ही सेफ्टी रूल्स के बारे में भी बताया गया। पुलिस का फुलफॉर्म भी हम सभी को नोट कराया गया। -गौरी पांडेय, क्लास 4 बीएल पब्लिक स्कूल हॉर्स राइडिंग करने में सबसे अधिक मजा आया। इसके साथ ही पुलिस अंकल के वेपंस को भी देखा। उसके वर्किंग और यूज करने के बारे में भी बताया गया। -प्रियांश केसरवानी क्लास 7 ईसीपीएसएसएस