प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी में रविवार को शहर के अल्लापुर स्थित दिव्याभा इंटर कॉलेज से एसटीएफ की मुख्यालय टीम ने द्वारा दो साल्वर गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तार किए गए शातिर साल्वरों में एक का नाम साल्वर समन कुमार व दूसरा एजेंट सुरेश यादव है. समन अभ्यर्थी राहुल के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहा था. इनके खिलाफ जार्जटाउन थाने में परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी तरह प्रयागराज एसटीएफ की टीम द्वारा आजमगढ़ जिले के कोतवाली एरिया स्थित एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजुर से दो साल्वर पकड़े गए. पकड़े गए साल्वरों में अनिल कुमार यादव प्रवीण कुमार उर्फ पंकज शामिल है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लखनऊ एसटीएफ के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार तिवारी मुताबिक अभ्यर्थी राहुल गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चौकिया गांव का निवासी है। साल्वर एजेंट सुरेश यादव भी यहीं का रहने वाला है। पूछताछ में फैक्ट सामने आया कि सुरेश ही पेपर साल्वर करने के लिए 20 हजार रुपये में साल्वर बुलाया था। प्रथम पाली की परीक्षा में साल्वर को राहुल व सेकंड मीटिंग में सुरेश की जगह परीक्षा देना था। अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने के लिए साल्वर शनिवार रात ही बिहार प्रयागराज आ गया था। रविवार को परीक्षा शुरू होने से पहले वह अल्लापुर स्थित केंद्र पर पहुंच गया और समय से कक्ष में जाकर बैठ गया। साल्वर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। तलाशी में टीम को साल्वरों के पास से एक मोबाइल, दो आधार कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक एडमिट कार्ड व 4510 रुपये कैस मिले हैं।

पेशेवर साल्वर है जितेंद्र
प्रयागराज एसटीएफ के द्वारा जौनपुर में साल्वर जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। छानबीन में पता चला कि वह प्रयागराज में भी पेपर साल्व कर चुका है। एसटीएफ सीओ नवेंदु कुमार के मुताबिक जितेंद्र पेशेवर साल्वर है। वह अलग- अलग परीक्षाओं में पैसे लेकर अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दिया करता है। उसके गैंग से जुड़े गुर्गों को एसटीएफ ट्रेस करने में जुटी हुई है। टीम का मानना है कि गैंग के गुर्गे अन्य दूसरे जनपदों में भी एक्टिव रहे होंगे।

Posted By: Inextlive