तीन महीने से भाग रहा साल्वर गिरफ्तार
प्रयागराज (ब्यूरो)। एसटीएफ ने बताया कि पिछले वर्ष 28 नवंबर को झूंसी स्थित दयानाथ मिश्र स्मारक गल्र्स इंटर कॉलेज न्याय नगर से सल्वर गिरफ्तार किए गए थे। उस वक्त गिरफ्तार किए गए साल्वर गैंग के गुर्गों में सत्य प्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह व अनुराग शामिल था। सभी के पास से यूपी टेट 2021 परीक्षा का लीक हुआ प्रश्न पत्र भी मिला था। यह प्रश्न पत्र तीनों के पास अजयदेव सिंह पटेल निवासी शंकरगढ़ के मोबाइल से भेजा गया था। उस वक्त अजय देव सिंह पटेल एसटीएफ से बचकर भागने में कामयाब हो गया था। उसी दिन से एसटीएफ उसकी तलाश में दर-दर भटक रही थी। तीन महीने के बाद शनिवार को शंकरगढ़ कस्बे से पुलिस ने अजय देव सिंह पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी है।
दो लाख रुपये में करते थे सेटिंग
गिरफ्तार किया गया वांछित अजय सिंह पटेल ने एसटीएफ को बताया कि उतराखण्ड एजी ऑफिस का आडीटर अमित वर्मा गैंग चलाया करता है। उसी के जरिए साल्वर प्रश्न गैंग के दूसरे सदस्यों व उसे दिया जाता था। बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से पास कराने व पेपर आउट कराने के नाम पर पैसा लेते थे। आउट किए गए प्रश्न पत्र व कुंजी को मूल अभ्यर्थियों के पास भेजा जाता था। ब्लूटूथ एवं डिवाइस के जरिए भी नकल कराने में गैंग माहिर है। हर पद व परीक्षा का रेट अलग-अलग था। गैंग में शामिल लोगों की अलग-अलग जिम्मेदारी है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो वह केवल फोटो मिक्सिंग से केवल फेक आईडी बनाने का काम करते हैं। यूपी टेट 2021 की परीक्षा का साल्व पेपर अमित वर्मा के जरिए दिया गया था। इस साल्व प्रश्न पत्र की डील प्रति अभ्यर्थी दो लाख रुपये में करते थे। गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ टीम का हिस्सा रहे आरक्षी राजेश कुमार, विकास तिवारी, अजय कुमार यादव, रोहित सिंह व चालक रविकांत आदि रहे। बताया गया कि 50 हजार एडवांस लेने के बाद अभ्यर्थियों को साल्व प्रश्न पत्रों व उसकी कुंजी दी जाती थी। गैंग के प्रकाश में गुर्गों की तलाश में अब एसटीएफ जुट गई है।
नावेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ