जौनपुर के छात्र की जगह परीक्षा देने आया था साल्वर

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सीटेट परीक्षा में बायोमैट्रिक अटेंडेंस के दौर एक साल्वर को पकड़ लिया गया। साल्वर नैनी के सेम स्टार स्कूल में पकड़ा गया। साल्वर को वहां मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साल्वर से पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक अभी कुछ खास जानकारी पूछताछ में हासिल नहीं हुई है।

नैनी सेंटर पर पकड़ा गया
जौनपुर शाहगंज के भुसौली अर्सिया के रहने वाले रणविजय सिंह पुत्र अमरदीप सिंह का सीटेट का पेपर नैनी में सेम स्टार स्कूल में था। सेंटर पर परीक्षा शुरू होने के पहले छात्रों को इंट्री दी जा रही थी। इस दौरान बायोमैट्रिक अटेंडेंस ली जा रही थी। एक छात्र के पास रणविजय सिंह का प्रवेश पत्र था। जब उसका नंबर आया तो गेट पर मौजूद टीचर्स ने एडमिट कार्ड देखा। इसके बाद बायोमैट्रिक अटेंडेंस ली गई। मगर मशीन ने रिजेक्ट कर दिया। इस पर छात्र को पकड़ लिया गया। उससे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने पूछताछ की तो वह सकपका गया। मामला संदिग्ध देख उसे अलग ले जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह रणविजय का एडमिट कार्ड लेकर उसकी जगह पेपर देने आया था। पकड़े गए छात्र का नाम विवेक यादव है। विवेक यादव आजमगढ़ के पवई दद्दोपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर विवेक के खिलाफ केस लिखा गया है।

सेमस्टार स्कूल में सीटेट की परीक्षा में एक छात्र को पकड़ा गया है, वह दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देने आया था। उससे पूछताछ की जा रही है। केस दर्ज कर लिया गया है।
यशपाल सिंह इंस्पेक्टर नैनी

Posted By: Inextlive