अभ्यर्थियों ने किया जमकर हंगामा चेतना गल्र्स इंटर कॉलेज का है मामलाकक्ष निरीक्षक पर नकल कराने का आरोप देर रात तक जांच में जुटे रहे अफसरकरेली के चेतना गल्र्स इंटर कॉलेज सेंटर पर लेखपाल भर्ती परीक्षा में कुछ परीक्षार्थियों को नकल कराने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. रविवार दोपहर के वक्त हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों द्वारा एक महिला कक्ष निरीक्षक पर गंभीर तोहमत लगाए गए हैं. कक्ष निरीक्षक द्वारा एक परीक्षार्थी को दी गई प्रश्नों के हल की पर्ची को एक महिला अभ्यर्थी ने देख लिया. उसने आवाज उठाई तो दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी इकट्ठा हो गए. परीक्षार्थी को दी गई साल्व पर्ची को कुछ अभ्यर्थियों ने छीन लिया. छीना झपटी में इस पर्ची का कुछ हिस्सा फट गया. नकल कराने का यह आरोप लगाते हुए छात्रों ने हंगामा शुरू किया तो बात अफसरों तक जा पहुंची. एसपी सिटी व एडीएम सिटी फोर्स के साथ फौरन परीक्षा केंद्र चेतना गल्र्स इंटर कॉलेज पहुंचे. छात्रों को शांत कराते हुए अधिकारी पूरे मामले की छानबीन में जुट गए. बवाल होने की आशंका पर पहुंचे डीएम व एसएसपी ने प्रकरण में निष्पक्ष व सख्ती से जांच के निर्देश दिए. देर रात तक प्रकरण में तफ्तीश के लिए अधिकारी कॉलेज यानी परीक्षा केंद्र पर डटे रहे.

प्रयागराज (ब्यूरो)। लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए करेली स्थित चेतना गल्र्स इंटर कालेज को भी सेंटर बनाया गया था। इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या करीब 540 बताई गई। पूरी समाप्त ही होने वाली थी कि सेंटर के कमरा नंबर 12 में एक महिला परीक्षार्थी ने एक महिला अभ्यर्थी के पास नकल की पर्ची देख ली। आरोप है कि वह पर्ची एक महिला टीचर द्वारा उस परीक्षार्थी को दी गई थी। जिसमें सभी 100 प्रश्नों को हल किया गया था। उसकी यह बात सुनकर तमाम अभ्यर्थी इकट्ठा हो गए और महिला अभ्यर्थी के पास से नकल की वह पर्ची कुछ परीक्षार्थी छीनने लगे। अभ्यर्थियों ने कहा कि छीना झपटी में अभ्यर्थी को दी गई साल्व पर्ची का कुछ ही भाग उनके हाथ आया। महिला अभ्यर्थी के पास साल्व पर्ची देखकर सारे अभ्यर्थी आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिए। नाराज अभ्यर्थियों के आरोप थे कि महिला अभ्यर्थी के पास जिस परीक्षार्थी द्वारा वह पर्ची देखा गया था। अभ्यर्थी भी 12 नंबर कक्ष में ही उसी अभ्यर्थी के पास बैठी थी जिसको आरोपित महिला कक्ष निरीक्षक द्वारा वह पर्ची दी गई थी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के हंगामें की खबर सुनते ही प्रशासनिक अफसरों व पुलिस अधिकारी सन्नाटे में आ गए। देर रात तक पुलिस अधिकारी व एडीएम सिटी चेतना गल्र्स इंटर कॉलेज में मामले की जांच पड़ताल में जुटे रहे। हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों के आरोप थे कि महिला अभ्यर्थी ने उस साल्व चिट को मुंह में डालकर कूचने लगी। अभ्यर्थियों का कहना था कि यह देख कक्ष निरीक्षक आ गई और चिट चबाने वाली अभ्यर्थी का पक्ष लेकर दूसरे अभ्यर्थियों को चेतावनी देने लगीं। कमरे में तैनात दूसरी कक्ष निरीक्षक भी आ गईं। अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत दूसरी कक्ष निरीक्षक से की तो वह पहली कक्ष निरीक्षक पर नाराजगी जताने लगीं, मगर आरोपित महिला कक्ष निरीक्षक पर फिर भी कोई असर नहीं पड़ा।


परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक के रूप में इकराल लतीफ को तैनात किया गया था। नकल कराने जैसे आरोप परीक्षा समाप्त होने के सात आठ मिनट बाद सामने आए हैं। परीक्षा समाप्त हो गई थी, इस बीच कोई भी आकर कर किसी को कुछ दिया होगा।
सबनम परवीन, प्रिंसिपल चेतना गल्र्स इंटर कॉलेज

वर्जन
मामले में जांच चल रही है। अधीनस्थ चयन बोर्ड तथा परीक्षा कराने वाली कंपनी को सूचना दे दी गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच में जो भी दोषी मिलेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
मदन कुमार, एडीएम सिटी

Posted By: Inextlive