मिट्टी को नमन, वीरो को वंदन
प्रयागराज ब्यूरो । आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह 'मेरी माटी, मेरा देशÓ वंदनोत्सव (09 अगस्त से 16 अगस्त, 2023) के अन्तर्गत 'प्रथम दिवस शुभारम्भÓ कार्यक्रम के अवसर पर 'मिट्टी को नमन, वीरो को वंदनÓ पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बुधवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर किया गया। ग्राम पंचायत, नगर पंचायतों में शिलाफलकम/शिलापट्ट को निर्धारित स्थल पर स्थापना, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन, स्कूलों/विद्यालयों में माटी गीत का गायन, स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गयी। स्मारक स्थल पर एकत्रित होकर कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ पंच-प्रण की शपथ ली गयी।लगाई गई चित्र प्रदर्शनी
'मेरी माटी, मेरा देशÓ वंदनोत्सव कार्यक्रम के तहत शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि के द्वारा सर्वप्रथम अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। महापौर ने वीरों की गाथा पर आधारित अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को पंचप्रण की शपथ दिलायी। मेयर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम कभी गुलाम नहीं रहे, क्योंकि हमनें कभी भी गुलामी स्वीकार नहीं की। भारत के वीर सपूत लम्बे समय तक संघर्ष करते रहे, लड़ाई लड़ते रहे, अत्याचारों का दमन करते रहे और उनकी अधीनता को कभी स्वीकार्य नहीं किया एवं सत्य, अंहिसा एवं क्रांति के माध्यम से उन्हें परास्त करने का कार्य किया। जगत तारन गल्र्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा 'माटी गीतÓ की प्रस्तुति दी गयी एवं पुलिस/सेना बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन का वादन किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, जिला परियोजना अधिकारी अशोक मौर्या, उप निदेशक पर्यटन वीरेश कुमार, पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। संचालन प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।