शहीदी दिवस पर बापू को नमन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि जिले भर में शहीदी दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान दफ्तरों से लेकर स्कूल कालेज में शहीदों को नमन किया गया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर कर्मचारियों व अफसरों दे शपथ भी ली। साथ ही बापू को श्रद्धा सुमन अíपत किए।
एडीजी ने किया मौन धारण एडीजी प्रेम प्रकाश ने शनिवार को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में शहीद दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे सभी गतिविधियों को रोककर मौन धारण किया। 10.58 से 11:00 बजे तक सायरन बजाकर मौन धारण किया। 2 मिनट मौन रहकर फिर 11:02 से लेकर 11:04 बजे तक पुन: क्लियर सायरन बजाकर मौन समाप्त किया। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी मौन रखा। पुण्य तिथि पर विशेष आवरण का विमोचनमहात्मा गांधी के शहीद दिवस शनिवार को संगम फिलाटेलिक क्लब और डाक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी के एकादश व्रत पर आधारित एक विशेष आवरण एवं विरूपण का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी केपी सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रयागराज संजय डी अखाड़े, राजेश कुमार श्रीवास्तव, क्लब अध्यक्ष एमपी सिंह द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। विशेष आवरण की परिकल्पना क्लब के सचिव एम। गुलरे द्वारा की गई और इसकी डिजाइन प्रसिद्ध डिजाइनर राजीव मिश्र ने बनाई है। महात्मा गांधी को यह आवश्यक लगा था कि लोगों को जीवन मे कुछ व्रत नियमों का पालन करना चाहिए। इन व्रतों की संख्या 11 थी जिसमें सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह, आस्वाद, सर्वधर्म समभाव, अस्पृश्यता निवारण, अस्तेय औऱ शरीर श्रम शामिल है। क्लब अध्यक्ष व प्रवर अधीक्षक ने आईजी केपी सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानति किया। इस अवसर पर ब्यूरो इंचार्ज आशीष द्विवेदी, गुलाब प्रजापति, एम के वर्मा, राजेश मौर्या, मोहम्मद नोमान के साथ नगर के फिलतेलिस्ट राहुल गांगुली, यू। के। जैन, अनिल रस्तोगी अशोक मित्तल, हमजा रेशाद , सृष्टि पांडेय आदि उपस्थित थे।
लेप्रोसी डे पर मरीजों का बढ़ाया हौसलावर्ल्ड लेप्रोसी डे के मौके पर शनिवार को लेप्रोसी मिशन हॉस्पिटल नैनी में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने भर्ती मरीजों का हौसला बढ़ाया। साथ ही 73वीं पुण्य तिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लेप्रोसी मरीजों के प्रति त्याग और सेवा भाव को भी याद किया गया। मरीजों ने भी इस मौके पर गाना गाकर संदेश दिया। हॉस्पिटल की सुपरिटेंडेंट डॉ। रूबी मार्शला, अनिल कुमार राय, सीनियर मैनेजर बरनाबस मैसी, अलबर्ट अंशुमान दानी ने मरीजों के जल्द ठीक होने की आशा व्यक्त की।