आजाद पार्क में शहीद अश्फाक उल्ला खां की मनाई गई 124वीं जयंती छात्रों ने गायन कर देशभक्ति का भरा जोशसशस्त्र जवानों ने 21गन शॉट से दी सलामी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अमरशहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में काकोरी काण्ड के शहीद अश्फाक उल्ला खां की 124वीं जयंती आजाद पार्क में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। शहीद अश्फाक उल्ला खां के तैलचित्र पर गणमान्य नागरिकों व अतिथियों ने फूल माला अर्पित करते हुए शहीद अश्फाक उल्ला खां अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय आदि देशभक्ति की नारे लगाए। सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने 21 गन शाट फायर कर सलामी दी गई। पुलिस बैण्ड ने राष्ट्रभक्ति ध्वनि बजाकर सम्मान प्रकट किया।

छात्रों ने दी प्रस्तुति
जनपद के छात्र-छात्राओं द्वारा गायन, वादन, नृत्य व लघु नाटिका का मंचन कर अमर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। जिसमें क्रास्थवेट गल्र्स इंटर कालेज, रमा देवी, जगत तारन, जीआईसी, जीजीआईसी, कटरा, नेशनल इंग्लिश स्कूल नया कटरा, एनी बेसेन्ट स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि डॉ। एनकेएस गौड़, पूर्व शिक्षामंत्री ने अश्फाक उल्ला खां की वीरता की तारीफ की और उनके काकोरी कांड में योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अश्फाक ने 1925 में ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी और हमेशा अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। विशिष्ट अतिथि आशुतोष द्विवेदी ने शहीद अश्फाक के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हिंदुस्तान को अपने बेटों पर नाज है, जिनमें उनका नाम शामिल है।

दिया प्रस्ताव
महासचिव राज बहादुर गुप्ता ने मलाका जेल और फांसी घर को जमींदोज कर मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर का नाम अमर शहीद डॉ। रोशन सिंह के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे डॉ। गौड़ ने समर्थन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू जायसवाल, संचालन राज बहादुर गुप्ता ने किया।

Posted By: Inextlive