जयंती पर हुए तमाम आयोजन पुलिस गारद ने दी 21 गनशाट की सलामी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जन्मतिथि पर शनिवार को शहर में तमाम कार्यक्रम आयोजित हुए. उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर लोगों ने नमन किया. आजाद पार्क इलाहाबाद संग्रहालय समेत कई स्थानों पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उप्र सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ङ्क्षसह एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने आजाद पार्क में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कार्यक्रम में क्रांतिकारियों को 21 गन शाट की सलामी भी दी गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। आजाद पार्क में हुए कार्यक्रम में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम एक महान क्रांतिकारी का जन्मदिन मना रहे हैं। आज पूरा देश इसे महोत्सव के रूप में मना रहा है। इससे पहले कमिश्नर संजय गोयल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलाव आइजी डा। राकेश ङ्क्षसह, डीएम संजय कुमार खत्री व एसएसपी शैलेष पांडेय भी उपस्थित रहे। श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने वंदेमातरम गीत प्रस्तुत किया। पुलिस बैंड ने राष्ट्रभक्ति ध्वनि बजाकर अमर बलिदानियों के प्रति सम्मान प्रकट किया। आयोजन अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं शहीद ए आजम भगत ङ्क्षसह स्मारक समिति ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू जायसवाल मरकरी ने की।कहीं हुआ काव्य पाठ तो कहीं संगोष्ठी
इलाहाबाद संग्रहालय में कमिश्नर ने स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े दस्तावेजों की साप्ताहिक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। आइजी डा। राकेश ङ्क्षसह, अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, एसएसपी उपस्थित रहे। दोपहर में आयोजित कवि सम्मेलन में अजामिल, यश मालवीय, शैलेन्द्र मधुर, डा। श्लेष गौतम आदि ने काव्य पाठ किया। ङ्क्षहदुस्तानी एकेडेमी में स्वाधीनता के संदर्भ में बाल गंगाधर तिलक का दर्शन विषयक संगोष्ठी हुई। अध्यक्षता प्रोफेसर जटाशंकर तिवारी ने की। प्रोफेसर रामकिशोर शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रोफेसर मानेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, डा। इंदु प्रकाश ङ्क्षसह आदि ने चंद्रशेखर आजाद और तिलक के योगदान पर चर्चा की। यहां भी हुए कार्यक्रम ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस व गंगापुरी में बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद की जन्मतिथि मनाई गई। शिक्षक सोमेंद्र ङ्क्षसह,गंगापुरी शाखा के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र, आचार्य रामानंद वैश्य, मृदुल बाजपेयी समेत कई लोग मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान विद्या शाखा ने आजाद की जन्मतिथि मनाई। कुलपति प्रो। सीमा ङ्क्षसह ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद बाल्यकाल से ही राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत थे। समाज विज्ञान विद्या शाखा के प्रभारी प्रो। एस कुमार, आयोजन सचिव डा। आनंदानंद त्रिपाठी और डा। त्रिविक्रम तिवारी मौजूद थे।प्रो। राजेंद्र ङ्क्षसह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन विभाग में चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जन्मतिथि मनाई गई। अधिष्ठाता कला संकाय प्रो। राजकुमार गुप्त,रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष डा। दिव्या द्विवेदी, डा। आशुतोष कुमार ङ्क्षसह मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive