पांच डॉक्टरों का रोका वेतन, बोले डीएम लापरवाही बर्दाश्त नही
प्रयागराज (ब्यूरो)। बीएचआईआर रजिस्ट्रेशन का कार्य चार दिनों में पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। यदि कार्य 4 दिनों में नहीं पूर्ण होता है, तो डीसीपीएम अशफाक के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। डीएम ने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों की समीक्षा की तथा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को एक सप्ताह में कार्यों में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये है। डीएम ने सभी चिकित्सालयों में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिए कहा है। उन्होंने खराब उपकरणों को ठीक कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जैसेे महत्वपूर्ण विभाग के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। मौके पर सीडीओ शिपू गिरि, सीएमओ डॉ। नानक सरन सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।