माघ मेला के आयोजन हेतु गठित सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्नडीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को माघ मेला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन आईसीसीसी सभागार में किया गया. जिसमें नव नियुक्त मेलाधिकारी शेष मणि पांडेय उपस्थित रहे. बैठक में समिति के सदस्यों से माघ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में बिंदुवार चर्चा की गई. आचार्यबाड़ा दण्डीवाडा एवं अन्य संगठनों के महंतों ने मेले में मूलभूत समस्याओं का मुद्दा डीएम के सामने रखा. संत समाज से आए लोगों को डीएम ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस वर्ष माघ मेले में यथासम्भव समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। उन्होंने भूमि आवंटन पर संतसमाज को आश्वासन दिया कि इसके लिए भूमि उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा। माघ मेले में अलाव, राशन इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जायेगी। महिलाओं के लिए घाटों पर चेंजिंग रूम की उचित व्यवस्था करायी जायेगी। पर्याप्त संख्या में व सही स्थानों पर रैन बसेरों की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा की उचित व्यवस्था रहेगी। माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हर-हाल में सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस प्रशासन की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी है। डीएम ने कहा कि माघ मेले में साफ-सफाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शौचालयों, बायो/मोबाइल शौचालय की उचित व्यवस्था की जाएगी। साथ लाएंगे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
किसी भी परिस्थति में साफ-सफाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मेले में साफ-सफाई बनी रहे इसके लिए मेला क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाये रखने में आमजनमानस से सफाई के लिए आग्रह किया। उन्होंने मेला क्षेत्र में लगातार फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। डीएम ने यातायात व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण पर्वों पर ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में उपस्थित संत समाज व संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील की कि मेले में आने वाले लोगो से डबल डोज टीके का प्रमाण पत्र व आरटीपीसीआर रिर्पोट साथ लाने को कहें।

कमिश्नर ने भी मेले की तैयारियों को परखाकमिश्नर संजय गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला की तैयारियों की प्रगति के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। इसमें कमिश्नर ने सभी सम्बंधित विभागों को माघ मेला-2022 को दिव्य, भव्य तथा सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को समय से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। कमिश्नर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मेला क्षेत्र में जर्जर तारों का प्रयोग न करने के लिए कहा।

Posted By: Inextlive