स्थापना दिवस पर यूपीआरटीओयू में खेलकूद समारोह का आयोजन


प्रयागराज ब्यूरो । यूपीआरटीओयू के 27वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती परिसर में किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें अनेक खेलों का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति आचार्य सत्यकाम ने हरी झंडी दिखाकर किया।इन्होंने खेलकूद में मारी बाजी
पैदल चाल महिला संवर्ग में डॉ साधना श्रीवास्तव प्रथम, डॉ सोहनी देवी द्वितीय तथा डॉ नीता मिश्रा तृतीय, 100 मीटर दौड़ पुरुष संवर्ग में राम प्रवेश यादव प्रथम, डॉ योगेश कुमार यादव द्वितीय तथा डॉ राघवेंद्र सिंह तृतीय, 100 मीटर दौड़ महिला संवर्ग में डॉ नीता मिश्रा प्रथम, डॉ कामना यादव द्वितीय तथा कौमुदी शुक्ला तृतीय स्थान पर रहीं। चम्मच दौड़ में प्रोफेसर ए। के। मलिक प्रथम, प्रोफेसर एस कुमार द्वितीय तथा डॉ गोपाल कृष्ण सिंह तृतीय स्थान पर रहे। खेलकूद प्रतियोगिता का आकर्षण रस्साकशी का आयोजन रहा। जिसमें कुलपति ने दोनों टीमों की हौसला अफजाई की। जिसमें अंतत: प्रोफेसर एस कुमार की टीम विजेता रही। खेलकूद समिति ने कुलपति, कुलसचिव एवं रेफरी के रूप में मौजूद रहे डॉ0 बृजेश कुमार यादव एसोसिएट प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा विभाग, नागरिक पी। जी। कालेज जंघई को बैज लगाकर एवं कैप पहनाकर स्वागत किया। अगली कड़ी में 11 नवंबर को इंडोर गेम्स के अंतर्गत शतरंज एवं बैडमिंटन, टेबल टेनिस तथा फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive