राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी गयी श्रद्धांजलिजिले भर में आयोजित किये गये प्रोग्राम सफाई अभियान के साथ झंडारोहण व सम्मान

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। साबरमती के संत की ख्याति प्राप्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पूरे जिले में बुधवार को एक साथ नमन किया गया गया। स्वच्छता पखवारे का समापन का दिन था झाड़ू भी लगायी गयी। डिप्टी सीएम केशव मौर्या भी इसमें शामिल हुए। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हुए आयोजनों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। अफसरों ने झंडारोहण किया और दोनों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

डिप्टी सीएम भी पहुंचे
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवा की सुबह सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर के फर्श की धुलाई के बाद वाइपर चलाया तो उनके साथ मौजूद लोगों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने बालसन चौराहे पर स्थित महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण भी किया।

अफसरों ने फहराया ध्वज
कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बुधवार को कैंप कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में ध्वज फहराया तथा दोनों महान विभूतियों के छायाचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय फहराकर दोनों विभूतियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि हमें इनके बताए रास्ते पर चलकर एक उज्जवल राष्ट्र के सपने को साकार करना होगा।

रूफ टाप का का अनावरण
किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष जस्टिस अजय भनोट ने बुधवार को खुल्दाबाद स्थित राजकीय बाल गृह के भवन की छत पर महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा वात्सल्य योजना के अन्तर्गत बनाये गये नवनिर्मित रूफ टाप का फीता काटकर एवं सिलापट्टी का का अनावरण कर लोकार्पण किया गया। उन्होंने महात्मा गांधी व शास्त्रीजी की के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने राजकीय बाल गृह के बच्चों के साथ पौधरोपण किया। उन्होंने पुस्तकालय का अवलोकन करते हुए वहां पर बच्चों के लिए प्रेरणादायी एवं बच्चों के रचनात्मकता को बढ़ाने वाली पुस्तकों का संकलन कराये जाने के लिए भी कहा। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश संतोष राय ने दोनों महान विभूतियों के जयंती के अवसर पर सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

अनुकरणीय हैं विचार
ज्ञान गुण सागर वाहिनी के प्रकल्प चित्रांश वाहिनी के तत्वावधान में अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने शास्त्री चौराहे (मेडिकल चौराहे) पर शास्त्री जी और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्मरण किया। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी के आदर्श, सरलता एवं विचार आज भी सर्व-जनमानस के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री चौराहे का नाम बदलकर शास्त्री चौराहा करवाने का प्रस्ताव रखा। राहुल श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, सत्यम, अमिताभ, अवनीश श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, रजनीश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

जागरुकता अभियान चलाया
स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान के क्रम में जिला गंगा समिति के अन्तर्गत वन विभाग, सत्यकाम संस्था व 16 यूपी बटालियन एनसीसी की परस्पर सहभागिता से सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं मिंटो पार्क से सरस्वती घाट तक पैदल रैली निकाली गई। कार्यक्रम में वन विभाग के प्रभागीय निदेशक अरविंद कुमार यादव, एसडीओ संगीता, डीपीओ एशा सिंह, सत्यकाम संस्था के महासचिव अमन पाण्डेय उपस्थित रहे।

विश्व में अलग पहचान
कायस्थ पाठशाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने महापुरुषों को याद किया। कहा कि सत्य, अहिंसा, सात्विकता और जीवन की सार्थकता को अपनी सादगी से व्यक्त करने वाले महानायक इस देश को बढ़ाने से ज्यादा उस विचारधारा को गढ़ा। जिसके चलते पूरे विश्व में देश की अलग पहचान है। इस अवसर पर महामंत्री वीर कृष्ण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष वित्त गोपी कृष्ण, उपाध्यक्ष शिक्षा, योगेंद्र श्रीवास्तव, प्रोफेसर ऋतुराज श्रीवास्तव आदि ने पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

संगोष्ठी में रखे विचार
गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान में सब के गांधी-सब में गांधी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन गांधी मंडपम में किया गया। इस मौके पर कुलसचिव प्रो। आशीष खरे ने कहा कि गांधी स्वयं में विराट व्यक्तित्व हैं। उनके बारे में जितना भी मंथन किया जाए, कम है। गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान के प्रयास सराहनीय हैं जो गांधी के विचारों को समाज में स्थापित कर रहा है। संचालन डॉ। अविनाश कुमार श्रीवास्तव, संयोजन डा। सुरेन्द्र सिंह और आभार ज्ञापन डॉ। तोषी आनन्द ने किया। अपने संदेश में कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी ऐसे प्रकाशपुंज हैं जिसके आलोक में वैश्विक समस्याओं का समाधान स्पष्ट दिखता है।

कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
बालसन चौराहा प्रयागराज पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में गांधी एवम् मेडिकल चौराह स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन, सुभाष पांडेय, रघुनाथ द्वीवेदी, दिवाकर भारतीय, विनय पांडेय, इसरत अली चाँद, शादाब, मंजू मौर्या, दिलीप पटेल आदि उपस्थित रहे।

आदर्शों पर चलने का संकल्प
अखिल भारतीय सरदार वल्लभभाई पटेल सेवा संस्थान अलोपीबाग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए मनाई। साथ उनके आदर्शों पर चलने का लोगों ने संकल्प लिया। अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री रामदुलार पटेल ने संचालन रतन राज सिंह व संयोजन डॉक्टर आरबी सिंह, घनश्याम पटेल व पदाधिकारी गण ने किया।

जन जागरुकता अभियान का आयोजन
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो तथा ज्ञान आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर दारागंज में स्वच्छता ही सेवा विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत, प्रधानाचार्य वेदान्ती प्रसाद पाठक, ट्रस्ट के अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में क्रमश: अमित तिवारी, शुभम बरनवाल, एवं अंशिका पटेल एवं योगासन प्रतियोगिता में उज्ज्वल कुमार, अनुज कुमार, एवं अंशिका पटेल ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

अर्पित की श्रद्धाजलि
एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम फाफामऊ में आयोजित प्रोग्राम में बच्चों ने दोनों विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए इन महान विभूतियों के आचरण को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए कहा। इस पावन अवसर पर विद्यालय की सचिव डॉ कृष्णा गुप्ता ने भी महापुरुषों के संघर्ष और बलिदान को याद रखने तथा इनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

ध्वजारोहण कर दी श्रद्धांजलि
ज्वाला देवी सिविल लाइंस में क्षेत्रीय खेल प्रमुख जगदीश सिंह व प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार के द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात दोनों महान पुरुषों के सम्मुख दीपार्चन एवं पुष्पार्चन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन और कृतित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य ने कहा की हम सभी के द्वारा इन महापुरुषों के जयंती मनाने के लक्ष्य की पूर्ति तभी होगी जब हम इनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चले तथा उनके आदर्शों को अपने हृदय में आत्मसात करें साथ ही उन्होंने भैया बहनों से स्वच्छता के संबंध में भी व्यापक चर्चा किया।

Posted By: Inextlive