बेरहमी से हत्या, बेटे व रिश्तेदार ने भागकर बचायी जान
शहर से सटे धरमपुर घुरवा में मौत के घाट उतारा गया भूसा व्यापारी, पांच के खिलाफ मुकदमा
PRAYAGRAJ: सुंदरम के सामने सोमवार को उसके पिता भूसा व्यापारी रामअचल यादव (55) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावर गालियां देते हुए लाठी व डंडा लेकर उस पर टूट पड़े। बचाने की कोशिश कर रहे सुंदरम को भी सभी ने दोड़ा लिया। वह किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी और पुलिस को खबर दी। पुलिस पहुंची तो हमलावर वहां से भाग चुके थे। घायल रामअचल को हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिए। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। रोंगटे खड़े करने वाली यह वारदात थरवई के धरमपुर घुरवा गांव की है। बेटे ने दी पुलिस को सूचनामारा गया रामअचल झूंसी के शेरडीह निवासी का निवासी था। पुलिस साथ रहे उसके बेटे सुंदरम से भी पूछताछ की। पुलिस को बताया कि वह पिता रामअचल व रिश्तेदार धर्मराज यादव के साथ धरमपुर घुरवां भूसा लेने निकला था। धरमपुर घुरवां का राज बहादुर बेटों कमलेश, दिनेश, शिव बहादुर के साथ पिता यानी रामअचल के पास पहुंचा और गालियां देने लगा। कोई लाठी डंडा लिए हुए था तो कोई लोहे की रॉड। अचानक इन औजारों से वह रामअचल पर हमला कर दिए। कहा कि जब वह पिता को बचाने पहुंचा तो उसे भी सब घेर लिए। किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचायी और जानकारी पुलिस को दी।
जमीन को लेकर थी रंजिश विवाद का कारण जमीन की पुरानी रंजिश बताई गई। पुलिस पहुंची तो रामअचल की सांसें चल रही थी। हमलावर घर छोड़कर भाग चुके थे। तड़प रहे रामअचल को हॉस्पटल लाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिए। सुंदरम की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपित राज बहादुर, दिलीप व कमलेश और दिनेश एवं शिव बहादुर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज लिया। देर शाम तक राज बहादुर व उसके दो बेटे गिरफ्तार कर लिए गए। शेष की तलाश में दबिश जारी रही। चौबीस घंटे में हुई दो हत्याथरवई एरिया में चौबीस घंटे के अंदर दो लोग बेरहमी से मौत के घाट उतार दिए गए। रविवार शाम करीब पांच बजे साथ में शराब पीने वाले दोस्तों ने पंडि़ला के अभिषेक यादव (30) की हत्या कर दी थी। दूसरे दिन यानी सोमवार को भी इस कत्ल के कारण की तस्वीर साफ नहीं हो सकी। एक आरोपित राहुल मौर्या की गिरफ्तारी उसी दिन हो गई थी। सोमवार को दूसरे आरोपित धीरज यादव उर्फ ज्योति को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। इस घटना के बाद सोमवार सुबह रामअचल यादव की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई हैं
मृतक के बेटे ने वारदात की वजह जमीन की रंजिश बताई है। फिलहाल जांच की जा रही है। मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। शेष की तलाश जारी है। धवल जायसवाल, एसपी गंगापार