धावक तैयार, इंदिरा मैराथन आज
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज में नेशनल लेवल का होने वाला सबसे बड़ा इवेंट इंदिरा मैराथन का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन के मौके पर होता है। इसी के चलते दौड़ आनंद भवन के सामने से शुरू होती है। इसके 36वें चरण का आयोजन शुक्रवार को होना है। सुबह 6.30 बजे 42.194 किमी लम्बी रेस को प्रदश के खेल, युवा और पंचायती राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
कोविड जांच के बाद मिला चिपगुरुवार को पार्टिसिपेंट्स को चिप पाने के लिए तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ा। पहला कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट या फिर आरटीपीसीआर की रिपोर्ट। यदि धावक के पास दोनो ही नहीं हैैं, तो उïसकी तुरंत मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में जांच फिट टू रन का सर्टिफिकेट दिया गया। इसके बाद धावक डेस्क से चेस्ट नंबर प्राप्त कर चिप की लाइन में लगा।
351 लोगों का हुआ कोविड टेस्ट
मैराथन में भाग लेने आए करीब 351लोगों के पास न तो कोविड रिपोर्ट थी और न ही उन्होंने कोविड का डोज लिया था। ऐसे लोगों के लिए खेल विभाग ने एक तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम काम पर लगाई थी। इस डेस्क के डॉ अमित ने बताया कि तीन दिनों में कुल 315 लोगों की जांच कर कोविड रिपोर्ट दी गई है। एक भी ऐसा मामले जांच के दौरान सामने नहीं आया जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हों। मैराथन को सफल बनाने के लिए प्रयागराज खेल विभाग ने स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक पुलिस जिला अधिकारी कार्यालय के करीब 300 लोगों मदद की मांग की थी जो कि शुक्रवार को मैराथन की सुरक्षा और सुनियोजित ढंग से इसके संचालन को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा 300 से अधिक वॉलंटियर्स भी मैराथन का काम-काज देख रहे हैैं।