गवर्नमेंट हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए संडे को प्रारम्भिक परीक्षा का आयेाजन हुआ. इस दौरान कोरोना के समय सामने आए टर्म पर आधारित प्रश्न भी पूछे गए. क्वैश्चन पेपर के नर्सिंग पार्ट में चिकित्सा क्षेत्र के प्रश्नों के साथ ही कोरोना महामारी के दौर में सबसे ज्यादा प्रचलित टेस्ट

प्रयागराज (ब्यूरो)। आरटीपीसीआर का अर्थ भी पूछा गया। साथ ही कई अन्य प्रश्न भी पूछे गए। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बातचीत के दौरान बताया कि नर्सिंग पार्ट में पूछे गए प्रश्न काफी आसान दिखे। जबकि जीके के प्रश्न काफी उलझाने वाले रहे। ऐसे में जीके पार्ट के प्रश्न अभ्यर्थियों को टेंशन देते दिखे। जीके में सबसे अधिक करेंट अफेयर पर आधारित प्रश्नों की भरमार रही।

किस पौधे को कहा जाता है डाक्टर का घर

स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई प्रारम्भिक परीक्षा के दौरान जीके के पार्ट में कई ऐसे प्रश्न पूछे गए। जो समझने वाले रहे। अभ्यर्थियों ने बताया कि जीके के पार्ट में पहला प्रश्न संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य को कैसे हटाया जा सकता है। वहीं दूसरा प्रश्न डाक्टर का घर किस पौधे को कहा जाता है। करेंट अफेयर में उज्जवला योजना का दूसरा चरण अगस्त 2021 में यूपी के किस जिले से शुरु हुआ। उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर मैंगों फूड फेस्टिवल की मेजबानी करता है। टोक्यो ओलंपिक में भारत द्वारा जीते गए पदाों का सही क्रम क्या है?टोक्यों ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा को किस खेल में स्वर्ण पदक मिला था? ऐसे कई प्रश्न करेंट अफेयर से पूछे गए थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर में कुल 170 प्रश्न पूछे गए थे। 20 प्रश्न हिंदी, 30 जीके और अन्य नर्सिंग पार्ट से पूछे गए थे।

पेपर तो अच्छा था, लेकिन जीके का पोरशन थोड़ा टफ था। जबकि नर्सिंग के क्षेत्र से जुड़े प्रश्न बहुत अच्छे रहे।

शशी पटेल

दूसरी बार ये परीक्षा दे रहे है। लास्ट टाइम के मुकाबले इस बार मेरे हिसाब से पेपर काफी आसान था। जीके में जरूर करेंट अफेयर पर अधिक फोकस रहा।

विनोद कुमार सिंह

रीजनिंग से भी काफी सवाल पूछे गए थे। जो थोड़ा मुश्किल जरूर लगे। हालांकि ओवरआल पेपर की बात करें तो पेपर काफी अच्छा था।

एकता सिंह

कोरोना के समय सबसे ज्यादा जिस टर्म की चर्चा थी। उसे भी पूछा गया। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक और यूपी पर आधारित प्रश्न भी पूछे गए है।

अर्चना

Posted By: Inextlive