लापरवाही के खिलाफ एक्शन मोड में आए एसएसपी अजय कुमार द्वारा शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई. आरटीसी मेजर पद पर तैनात किए गए मुख्य आरक्षी प्रोन्नत शमशेर बहादुर सिंह को उन्होंने सस्पेंड कर दिया. उसके द्वारा जवानों को दी जाने वाली ट्रेनिंग में खामियां पाई गई हैं. सीओ लाइन और दोनों आरआई से भी मामले में जवाब तलब किया गया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस लाइंस में शुक्रवार को ट्रेनिंग कर रहे रिक्रूटमेंट की परेड में अचानक एसएसपी पहुंच गए। उनके निरीक्षण पाया गया कि रिक्रूटमेंट को ठीक से ट्रेनिंग नहीं दी जा रही। कई सिपाही बेल्ट तक सही से नहीं बांधे थे। ड्रिल की कार्यवाही में भी कमियां पाई गईं। कई जवान ऐसे रहे जिनकी वर्दी व नेम प्लेट आदि दुरुस्त नहीं थे। यह देखते हुए उन्होंने आरटीसी मेजर पद पर तैनात रहे मुख्य आरक्षी को सस्पेंड कर दिया। साथ ही सीओ लाइन और दोनों आरआई से भी जवाब तलब किए गए हैं।

Posted By: Inextlive