टीचर्स सेल्फ केयर टीम का इनीशिएटिव दुर्घटना में हुई थी शिक्षक की मौतदिवंगत शिक्षक परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गयी टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने प्रयागराज के गंगा में डूबने से दिवंगत हुए शिक्षक स्व. पवन कुमार के परिवार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी के खाते में 18.50 लाख की आर्थिक मदद ट्रांसफर की.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बताते चलें की कोरोना काल में प्रयागराज के शिक्षक विवेकानंद ने अपने शिक्षक साथियों सुधेश पाण्डेय, महेन्द्र वर्मा, संजीव रजक, बबिता, अंकिता, सुमन आदि के साथ मिलकर टीचर्स सेल्फ केयर टीम की स्थापना की। टीम अपने दिवंगत शिक्षक परिवारों को पूरी पारदर्शिता के साथ उसके नॉमिनी के खाते में सीधे मदद पहुँचाती है। टीम अब तक प्रदेश के 83 दिवंगत शिक्षक परिवारों को लाभ पहुंचा चुकी है। मंगलवार को बहादुरपुर ब्लाक में तैनात रहे दिवंगत शिक्षक स्व। पवन कुमार की पत्नी और रिलेटिव टीम मेम्बर्स के साथ बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी से मिलने पहुंचे। उनसे आग्रह किया कि मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति जल्द करा दी जाय ताकि शिक्षक परिवार को परेशानी का सामना न करना पड़े। बीएसए ने अधिकतम एक माह में नियुक्ति देने का आश्वासन दिया। टीम में अध्यक्ष विवेकानंद, महामंत्री सुधेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष संजीव रजक, प्रदेश सचिव बबिता वर्मा, अंकिता शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमन, कमलाकर सिंह, अलोक श्रीवास्तव, रामप्रवेश, नागेंद्र, अमरेंद्र शशांक आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive