यूनियन बैंक के एटीएम से 11.37 लाख रुपये का गबन
प्रयागराज ब्यूरो । नैनी के चकदाउद नगर निवासी अरुण त्रिपाठी ने कस्टोडियन फतेहतपुर निवासी नंद किशोर और रीवा के रितेश मिश्र के खिलाफ 11.37 लाख रुपये गबन करने का धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि वह एजीई सिक्योर वैल्यू प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर हैं। यह कंपनी विभिन्न बैंकों के एटीएम में रुपये लोड करती है। इसके लिए दो कस्टोडियन की ड्यूटी लगती है। दोनों को अलग-अलग कोड मिलता है। दोनों कोड डालने एटीएम का चेस्ट बॉक्स खुलता है। इसी के बाद रखे जाते हैं। कंपनी में रितेश तीन साल से काम कर रहा था तो नंद किशोर ने कुछ माह पहले ही ज्वाइन किया था।
एटीएम में कोई तोडफ़ोड़ नहीं
आरोप है कि उक्त दोनों कस्टोडियन ने राजरूपपुर के पास दुर्गा मंदिर के पास स्थित एटीएम में दस लाख की लोडिंग की थी इन दोनों ने चेस्ट नाट ओपन की काल करायी। जोकि आठ नंबर को एटीएम का चेस्ट काटा गया। चेस्ट काटने पर एटीएम में मात्र 35 हजार रुपये ही मिले। जिसमें कि 1137500 रुपये गायब पाया गया जबकि एटीएम में कहीं से कोई तोडफ़ोड़ नहीं हुआ था। इस बाबत दोनों से गहन पूछताछ की गयी लेकिन उक्त दोनों ने कुछ भी नहीं बताया। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।