आरआरबी की निरस्त परीक्षा दो व तीन मई को
परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए हैं नौ नए परीक्षा केंद्र
ALLAHABAD: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सेंधमारी के बाद डिबार किए गए परीक्षा केंद्रों की जगह रेलवे ने नौ नए परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। यहां दो और तीन मई को 26 से 30 अप्रैल के बीच निरस्त हुई छह केंद्रों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। जारी किया शेड्यूलसोमवार को आरआरबी ने संयोगिता इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी तेलियरगंज, महाशय मसूरियादीन स्मारक इंटर कॉलेज, वंदन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, फर्स्ट स्टेप सेंटर चकिया, आरएम टेक और फर्स्ट स्टेप सेंटर पर 26 से 30 अप्रैल को होने वाली आनलाइन परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इसके साथ ही परीक्षा री-शेड्यूल कर 2 और 3 मई को नए केंद्रों पर संपन्न कराने का निर्णय लिया गया था। मंगलवार को आरआरबी ने परीक्षा के लिए नौ नए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया।
अपनों पर भी होगी नजर
आनलाइन परीक्षा में रेलवे के अधिकारी द्वारा ही सेंधमारी किए जाने का मामला सामने आने के बाद अब रेलवे के अधिकारियों को अपनों पर भरोसा नहीं रहा है। इसलिए व्यवस्था और टाइट कर दी गई है। एग्जाम में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी नजर रखी जाएगी। निरस्त परीक्षा का री-शेड्यूलसेंटर कैंडिडेट दो मई तीन मई
1. यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नैनी 450 450 2. शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजी। एण्ड टेक्नोलॉजी, झलवा 1320 1320 3. शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट झलवा 300 300 4. महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सराय इनायत 360 360 5. एसपी कानवेंट इंटर कॉलेज मुंडेरा 600 600 6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर एजुकेशन सुलेम सराय 570 570 7. आईओएन डिजिटल जोन नैनी 750 750 8. आईओएन डिजिटल जोन नैनी 750 750 9. आईडी त्रिपाठी इंटर कॉलेज प्रीतमनगर मोड़ 450 450 आगरा और कानपुर में भी परीक्षा तकनीकी खामी की वजह से आगरा और कानपुर में एक-एक सेंटर की परीक्षा निरस्त की गई थी, जो दो मई को कराई जाएगी। आईओएन डिजिटल जोन इंडस्ट्रियल एरिया पनकी, कानपुर में 450 कैंडीडेट तो आईओएन डिजिटल जोन सिकंदरा आगरा में 250 कैंडीडेट परीक्षा देंगे।