कहा प्रयागराज आगरा और झांसी मंडल में बनाई गई है हेल्प डेस्कऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों के जरिए छात्र दे सकते हैं सुझाव अभ्यर्थियों द्वारा एनटीपीसी व ग्रुप डी की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा व हिंसा किये जाने के मामले में रेलवे अब बैकफुट पर आ गया है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की नाराजगी दूर करने के लिए अनूठी पहल शुरू करने का फैसला किया है. भर्ती बोर्ड इसके तहत शुक्रवार से जगह जगह कैम्प लगाकर नाराज अभ्यर्थियो की शिकायतें दर्ज करेगा. उनकी समस्याओं को सुनेगा. उन्हें मौके पर ही समझाने की कोशिश करेगा और साथ ही काउंसलिंग के जरिये उनकी आशंकाओं को भी दूर करेगा. यह कैंप आज से शुरू होगा और सोलह फरवरी तक चलेगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गुरुवार को रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने एनसीआर के सीपीआरओ ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रयागराज, आगरा और झांसी डिवीजन में छात्रों के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। यहां 28 जनवरी से 16 फरवरी के बीच सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतियोगी छात्र शिकायत के साथ ही सुझाव दर्ज करा सकते हैं। बताया कि प्रयागराज में यह कैंप रेलवे स्टेशन के सिविल लाइंस साइड के नजदीक नवाब यूसुफ रोड पर स्थित कोरल क्लब में लगाया जाएगा। आगरा में कैंप गोवर्धन स्टेडियम के पास स्थित रेलवे इंस्टीट्यूट में लगेगा, जबकि झांसी का कैंप बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट में लगाया जाएगा। कैम्प में डिवीजन लेवल के अफसरान अभ्यर्थियों की शिकायतें दर्ज करेंगे और साथ ही उनकी आशंकाओं का निदान भी करेंगे। कैम्पों में ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन तरीके से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


प्रतिदिन भेजी जाएगी रिपोर्ट

भर्ती बोर्ड के इलाहाबाद रीजन के चेयरमैन रिज़वान जमाली के मुताबिक़ कैंपों में आई शिकायतों को डे टू डे बेसिस पर बोर्ड के हेडक्वार्टर से शेयर किया जाएगा। बोर्ड की हाई पावर कमेटी अभ्यर्थियों की शिकायतों और सुझावों पर विचार कर उचित फैसला लेगी। उनके मुताबिक़ इस तरह के कैंप देश के अन्य रीजन में भी लगाए जाएंगे। इस तरह के कैंप का मकसद अभ्यर्थियों से संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों को दूर करना है। उन्होंने दावा किया कि अभ्यर्थी दोनों भर्तियों को लेकर भ्रम में हैं। रेलवे से ज्यादा पारदर्शी भर्ती किसी दूसरे विभाग में नहीं होती। इस ईमेल आईडी पर भी शिकायत-सुझाव का आप्शन आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) ने ऑनलाइन आवेदन देने की भी व्यवस्था की है। छात्रों की समस्याएं और उनके सुझाव को एनटीपीसी रेलवे बोर्ड के सामने रखेगा। इसके बाद उनकी शिकायत कंपाइल की जाएगी। जो छात्रों की जायज मांगे हैं उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई-मेल द्घद्गद्गस्रड्ढड्डष्द्मह्म्ह्म्ड्ढड्डद्यस्रञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर छात्र अपनी शिकायत और सुझाव दे सकते हैं। साथ ही आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं।यहां पर भी रोकी गई थी ट्रेन

कर्नलगंज क्षेत्र में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट के विरोध में दो दिनों तक विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कई जगहों पर हिंसक रूप भी ले लिया था। यहां पर अभ्यर्थियों ने ट्रेन रोक दी थी। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी ने अभ्यर्थियों को उनके कमरों और लॉज में घुस कर बुरी तरह से पीटा था। करीब एक दर्जन अभ्यर्थी गिरफ्तार किए गए थे। पिटाई प्रकरण में 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छात्रों की पिटाई की कड़ी निंदा की थी। यहीं नही सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म पर छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल होने से चुनावी महौल में गर्माहट सी आ गई।

Posted By: Inextlive