- लूट का एक लाख रुपये चोरी की बाइक व तमंचा बरामद पौने दो लाख रुपये लूट की वारदात को दिया था अंजामएवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने 19 फरवरी को व्यापारी व भाजपा नेता के कार्यालय से हुई लूट का खुलासा करते हुए गुरूवार शाम दो लुटेरों को गिरफ्तार किया. टीम ने लुटेरों के कब्जे से लूट का एक लाख पांच हजार चार सौ चालीस रुपये एवं तमंचा और कारतूस बरामद किया. पकड़े गए लुटेरों में करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर और दूसरा धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवां नेहरू पार्क रोड का रहने वाला है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों में करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर किसानी टोला निवासी अजय निषाद पुत्र हरिशंकर निषाद और धूमनगंज थाना क्षेत्र के नींवा नेहरू पार्क रोड निवासी रवि पास पुत्र कल्लू है। लुटेरों के कब्जे से एक मोटर साइकिल, एक फोन, एक तमंचा एवं कारतूस और व्यापारी के कार्यलय से लूटे गए रूपए में से 105440 रूपए बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि अतरसुइया के मीरापुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कारोबारी नरेश कुंद्रा के कार्यालय से 19 फरवरी की शाम लुटेरे पौने दो लाख लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

नौकरी से निकाल दिया था, इसलिए की लूटपाट
पुलिस की पूछताछ में अजय निषाद ने बताया कि पहले नरेश कुंद्रा की दफ्तर में काम करता था। पिछले साल अक्टूबर माह में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इस कारण वह आर्थिक रूप से परेशान हो गया। तब उसने बमरौली निवासी मित्र सत्यम, रवि के साथ मिलकर नीवां से एक बाइक चुराई। साथ ही सत्यम से तमंचा व कारतूस लिया। साथियों के साथ मिलकर फिर योजना बनाई। पूर्व में काम किये होने के चलते उसको आइडिया था कि रोजाना अच्छा-खासा कैश का कलेक्शन हो जाता है। जिसको लोग पहचानते थे उसने मुंह को ढक लिया था। जिस साथी को नहीं पहचानते थे। उसने मुंह तक को ढका नहीं था।

Posted By: Inextlive