सरिया कारोबारी के प्रतिष्ठान में वारदात को अंजाम देने वाले शातिर हुए अंडरग्राउंडपड़ोसी जनपदों में होने की आशंका पर प्रतापगढ़ व कौशाम्बी में गड़ी नजर शहर के दो बड़े सरिया कारोबारी के प्रतिष्ठानों में लूट करने वालों का तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका. छह लाख पांच हजार रुपये लूटने के बाद बदमाश अंडर-ग्राउंड हो गए हैं. लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस को शक है कि वह पड़ोसी जनपदों में छिपे हो सकते हैं. इसी शक के आधार पर पुलिस टीम कौशाम्बी और प्रतापगढ़ जिले में नजर गड़ा चुकी है. अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों से पुलिस इस मामले में पूछताछ कर चुकी है. अब तक पुलिस द्वारा की गई मेहनत सफलता से दूर ही दिखाई दे रही हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मनमोहन पार्क के पास लक्ष्मी ट्रेडर्स व चौधराना आयरन ट्रेडर्स में बुधवार शाम तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। असलहा सटाकर चौधराना आयरन ट्रेडर्स से छह लाख व लक्ष्मी ट्रेडर्स से पांच हजार रुपये लूटकर भाग गए थे। वारदात के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। शहर के संभावित रूट और प्रतिष्ठान के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को पुलिस खंगाला चुकी है। अब तक सिर्फ इतना ही पता चल सका है कि बदमाशों की संख्या तीन नहीं बल्कि पांच थी। इसके अतिरिक्त पुलिस अब तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। माना जा रहा है कि इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे पड़ोसी जनपदों में छिप कर बैठ गए हैं। इसी शक की बिना पर पुलिस अब प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में भी नजर गड़ा चुकी है। लुटेरों की तलाश में एसओजी सहित क्राइम ब्रांच की टीम भी बदमाशों की सुराग रखी में जुट गई है।

बदमाशों की तलाश में टीमें पूरी शिद्दत से काम कर रही हैं। अभी तक लुटेरों की बाबत कुछ खास जानकारी नहीं मिल सकी है। आसपास के जनपदों में भी नजर रखी जा रही है।अजीत सिंह चौहान, सीओ कर्नलगंज

Posted By: Inextlive