भाजपा नेता राजेश कुंद्रा की एजेंसी शनिवार शाम लूट करने वाले बदमाश दूसरे दिन भी पकड़े नहीं जा सके. लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस द्वारा तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. हालांकि इस पूछताछ में पुलिस के हाथ खाली ही रहे. हिरासत में लेकर जिन युवकों से पूछताछ की गई वह पहले एजेंसी में काम किया करते थे. पुलिस का शक है कि घटना में किसी पूर्व के पुराने कर्मचारी हाथ हो सकता है. वारदात की तफ्तीश में जुटी पुलिस इसी एंगल पर लुटेरों की तलाश में जुटी है. पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद लुटेरों की तस्वीर शिनाख्त के लिए कई थानों में भेजी गई है. घटना को हुए चौबीस घंटे का वक्त बीत गया. लुटेरों की तलाश में लगाई गई क्राइम ब्रांच से लेकर अन्य टीमें भी अब तक हवा में ही हाथ पांव मार रही हैं. चुनावी कार्यों में व्यस्त पुलिस लुटेरों और चोरों पर शिकंजा कस पाने में इन दिनों नाकाम साबित हो रही है. सिर्फ लूट ही नहीं शहर में पिछले कुछ दिनों में चोरी की भी कई वारदातें हो चुकी हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर के अतरसुइया मीरापुर सब्जी मण्डी निवासी राजेंश कुंद्रा घर के ग्राउंड फ्लोर में बिस्किट और पानी आदि की एजेंसी खोल रखे हैं। एक कमरे में वह एजेंसी की ऑफिस बना रखते थे। इस ऑफिस में दर्जन भर से अधिक युवक काम करते हैं। अधिकांश कर्मचारी एजेंसी के मॉल की दुकानों पर सप्लाई और रुपयों के कलेक्शन का वर्क करते हैं। बताते चलें कि शनिवार देर शाम करीब पांच बजे बाइक सवार नकाबपोश बदमाश तमंचा लेकर एजेंसी की ऑफिस में दाखिल हो गए। तमंचे के बल पर सभी को ऑफिसर भगा दिए। इसके बाद कैस काउंटर में रखे दिन भर के कलेक्शन में मिले एक लाख 75 हजार रुपये लूटकर लिए थे। लूट की वारदात को अंजाम दे रहे लुटेरों द्वारा फायरिंग भी की गई थी। इस वारदात की खबर से न सिर्फ क्षेत्र बल्कि पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया था। एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात की तस्वीर कैद हो गई थी। मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे रुपयों को लूटते व फायरिंग करते हुए कैद हो गए थे। एक बदमाश का चेहरा फुटेज में खुला हुआ दिख रहा था। लुटेरों की तलाश में पुलिस द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस सहित कई टीमें लगाई हैं। शनिवार शाम हुई घटना के बाद रविवार का पूरा दिन बीत गया। देर शाम लुटेरों की तलाश में जुटी सभी टीम के हाथ खाली ही रहे। शह की बिना पर एजेंसी में काम कर रहे तीन कर्मचारियों को रात में उठाया गया था। उनसे की गई पूछताछ में भी पुलिस के कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी है। फिर भी जल्द ही वारदात के खुलासे की बात कर रही है। एजेंसी की मालिक राजेश कुंद्रा की तहरीर पर अतरसुइया पुलिस द्वारा अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हफ्ते भर में हुई चोरी की घटनाएं
शहर के पॉश एरिया में हुई लूट के पूर्व यहां चोरी की वारदातें भी खूब हुई हैं। सिविल लाइंस थाने में 14 फरवरी को राजापुर एरिया निवासी सार्जन डॉ। अशोक त्रिपाठी द्वारा मुकदमा लिखा गया था।
दर्ज मुकदमें के मुताबिक म्योहार चौराहे के कार्नर पर उनके निर्माणाधीन हॉस्पिटल में दो बार चोरी हो चुकी है।
चोरी ऐसी की बिछाई गई पाइप और सरिया तक नहीं छोड़े थे। इतना ही नहीं निर्माणाधीन हॉस्पिटल के बगल एक मिठाई की दुकान में भी चोरों ने हाथ साफ की था।
पास के एक प्रतिष्ठान का जनरेटर भी चोरों ने पर कर दिया है। यह घटना भी म्योहाल के के पास ही हुई
इतना ही नहीं मीरापुर निवासी पत्रकार आनन्द शुक्ला के घर में भी चोर कैस व ज्वैलरी समेत लाखों के सामान चुरा ले गए थे।

हिरासत में लिए गए संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गई है। मगर, उनसे घटना के सम्बंध में कोई क्लू नहीं मिले हैं। टीमें काम कर रही हैं। लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर पूरी कोशिश की जा रही है।
संतलाल सरोज, सीओ सिटी थर्ड

Posted By: Inextlive