आप रोडवेज बस की यात्रा पर हैं ! टिकट चाहते हैं लेकिन बटुआ में रुपये नहीं है. आपके डेबिट-क्रेडिट और स्मार्ट कार्ड में पर्याप्त पैसा है तो कतई घबराने की जरूरत नहीं है. जल्द ही रोडवेज बसों में मुसाफिर कैशलेस सफर कर सकेंगे. पायलट प्रोजेक्ट के तहत इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन दी जाएगी. इसका ट्रायल भी यूपी के लखनऊ टू गाजियाबाद के बीच शुरू किया जाएगा. सक्सेस होते ही प्रयागराज में भी लागू हो जाएगा. फिलहाल अभी परिचालकों को मैनुअल इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन दी गई है. जिसके जरिये टिकट बनाया जाता है. सूत्रों की माने अगले महीने के पहले हफ्ते तक यहां भी ट्रायल के रूप में शुरू कर दिया जाएगा.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम कैशलेस यात्रा की ओर कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। 22 फरवरी से रोडवेज कैशलेस ई-टिकटिंग की कवायद करने जा रहा है। प्रदेश में पहले 22 फरवरी को गाजियाबाद लखनऊ के बीच ट्रायल किया जाएगा। परिवहन निगम ने सेवा प्रदाता कंपनी ओरियन प्रो ट्रांजिट सॉल्यूशन मुंबई के साथ करार किया है। कंपनी निगम मुख्यालय में कमांड सेंटर बनाएगी। इससे बसों का संचालन, ऑब्जर्वेशन और कंट्रोल होगा। कार्यदायी संस्था की ओर 1100 ईटीएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन) उपलब्ध कराई गई। इनका पहले ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल में सफलता प्राप्त होने से इसे पूरी तरीके से लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था के लागू होने से टिकट फर्जीवाड़े पर भी रोक लग सकेगी।

अभी बुकिंग की ऑनलाइन व्यवस्था
रोडवेज में अभी तक ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था है। इसके लिए रोडवेज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिर्फ परिवहन निगम की वेबसाइट से होती थी,लेकिन अभी गत महीनों से यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट के अलावा आठ और वेबसाइट से टिकट बुकिंग की सुविधा कराई गई है। इस सभी आठ वेबसाइट को परिवहन निगम की वेबसाइट से लिंक कर दिया गया है।

ये मिलेगा फायदा
फर्जी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लगेगा रोक
सर्वर डाउन की समस्या से मिलेगा छुटकारा
परिवहन निगम की एसी स्लीपर जनरथ शताब्दी, वोल्वो, स्कैनिया और पिंक बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा

प्रयागराज मंडल में भी जल्द ही कैशलेस सुविधा की शुरुआत होगी। अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ टू गाजियाबाद के बीच शुरू किया जाएगा। सफलता मिलते ही यहां भी सुविधा शुरू की जाएगी। डिजिटल मोड पर पेमेंट एक्सेप्ट होगा।
टीकेएस बिसेन आरएम प्रयागराज

Posted By: Inextlive