पिछले कई दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से शहर के अधिकांश सड़कों की हालत खस्ताहाल

- लोगों के आवागमन में हो रही परेशानी

प्रयागराज

शहर की ज्यादातर सड़कें खस्ताहाल हो गई हैं। बारिश के कारण सड़कें बर्बाद होने से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़कों पर पानी ही पानी रहने से चलना मुश्किल है। बारिश में पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई भी नहीं देते हैं, जिससे हादसे की भी आशंका बनी रहती है। स्टेनली रोड, अतरसुइया की गली, हीवेट रोड, लीडर रोड, बांगड़ धर्मशाला वाली रोड, नूरुल्ला रोड, चकिया मार्ग, का¨लदीपुरम रोड, करेली में 60 फीट रोड, तेलियरगंज से शिवकुटी मार्ग समेत शहर की तमाम सड़कों पर बड़े गड्ढे होने के कारण बेहद खतरनाक हो गई हैं।

खोदकर छोड़ी गई सड़कों पर चलना दूभर

मलिन बस्ती चिल्ला (शिवकुटी) की सड़कें, गणेश उत्सव और रमेश ओझा की गलियां सीवर लाइन बिछाने के लिए करीब साल भर पहले खोद दी गईं लेकिन, सड़कें और गलियां बनी नहीं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं, बाइक सवार और राहगीर गिरकर चोटिल होते हैं। लोगों का कहना है कि इस बस्ती की सड़कें और गलियों को सीवर लाइन बिछाने के लिए करीब एक साल पहले खोदा गया था। ठेकेदारों ने सड़कों और गलियों को खस्ताहाल छोड़ दिया। इससे सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती है। रात में बाइक सवार और राहगीर भी हादसे का शिकार होते हैं। शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है।

Posted By: Inextlive