शहर की दो दर्जन से अधिक सड़कों पर होगा काम- कुल 6.41 अरब रुपए होंगे खर्च कई स्थानों का होगा सौंदर्यीकरण- सड़कों पर प्रकाश का भी होगा इंतजाम द्वादश माधव मंदिरों पर लगाया जाएगा बोर्ड महाकुंभ से पहले शहर की दो दर्जन से अधिक सड़कों की सूरत बदल जाएगी. शासन ने 6.41 अरब की लागत से इनके चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था को हरी झंडी दे दी है जिससे शहर के लोग मेले में आने वाले लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं से लगने वाले जाम की समस्या से बच सकें. सरकार चाहती है कि महाकुंभ के आयोजन से पहले इन सड़कों की सूरत बदल दी जाए. इन सड़कों का चयन भी हो गया है और जल्द ही चौड़ीकरण का काम शुरू करा दिया जाएगा.


प्रयागराज ब्यूरो । इस बार पीडीए ने गंगा और यमुनापार की सड़कों को फोकस किया है। जबकि पिछले कुंभ में शहर के भीतर सड़कों को अधिक संख्या में चौड़ा किया गया था। इस बार मिर्जापुर रोड, लखनऊ मार्ग, फाफामऊ, नैनी, झूंसी, बसना नाला, बेला कछार, अरैल रोड, छिवकी रोड, कटका रोड आदि को चौड़ा करने के साथ उनकी प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। इसका खाका तैयार हो गया है। दूर से नजर आएगा बोर्डइसी तरह शहर के सभी द्वादश माधव मंदिरों पर 13.25 लाख की लागत से थ्री डी बोर्ड लगाए जाएंगे। यह दूर से नजर आएंगे। यह काम भी महाकुंभ से पहले पूरा किया जाएगा। बहादुरगंज के सिद्ध मनोकामनापूर्ति मंदिर और उसके आसपास के एरिया का भी सौंदर्यीकरण किया जाना है। इसे पर्यटन स्थल की तरह से विकसित किए जाने की योजना है।

इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था


1- नैनी रेलवे स्टेशन से एफसीआई रोड होते हुए अरैल घाट तक2- नैनी स्थित खरकौनी चौराहा से अरैल रोड तक 3- झूंसी कटका तिराहे से झूंसी बस स्टैंड तिराहे तक4- झूंसी बस स्टैंड तिराहे से गंगा नदी तट तक 5- झूंसी क्षेत्र में लोटस अस्पताल से कटकारोड तक सड़क 6- तेलियरगंज स्थित संगम वाटिका पार्क से रसूलाबाद घाट तक

7- झूंसी स्थित जीटी रोड से छतनाग घाट तक8- एसआरएन अस्पताल से एमजी मार्ग तक9- एडीए मोड़ नैनी से एडीए कालोनी के प्रारंभ तक10- एडीए कालोनी नैनी से अरैलघाट तक 11- नए यमुना पुल से डीपीएस स्कूल अरैल बंधा रोड तक12- पुराने यमुना पुल से लेप्रोसी चौराहे तक13- फाफामऊ बाजार से सहसों रोड की ओर रेलवे क्रासिंग तक14- फाफामऊ पुल रोड से गंगा नदी की ओर जाने वाले मार्ग तक15- लेप्रोसी चौराहे से नैनी रेलवे स्टेशन तक16- नैनी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग तक17- प्रयागराज-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से छिवकी रेलवे स्टेशन होते हुए सीओडी क्रासिंग तक18- छिवकी रेलवे स्टेशन गेट नंबर दो से सीओडी क्रासिंग मार्ग तक19- एफसीआई रोड स्थित ओवर ब्रिज के नीचे दोनों ओर नैनी रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग तक20 - इविंग क्रिश्चियन कॉलेज से नुरुल्ला रोड तक21- प्रयागराज-लखनऊ मार्ग से फाफामऊ साइड में एसटीपी मार्ग से बेला कछार मार्ग तक इंटरलाकिंग से नवनिर्माण कार्य22- फाफामऊ साइड के शांतिपुरम में सेक्टर ए के अंदर होते हुए बेला कछार संपर्क मार्ग तक23- फाफामऊ में बसना नाले के किनारे प्रयागराज विकास प्राधिकरण मार्ग से बेला कछार पार्किंग तक

24- आईईआरटी कालेज से सदियाबाद सलोरी अमिताभ बच्चन पुलिया कैलाशपुरी एवं गोविंदपुर सब्जीमंडी होते हुए तेलियरगंज चौराहे तक25- अमिताभ बच्चन पुलिया के पास गंगेश्वर महादेव मंदिर के दोनो ओर नदी तक26- गोविंदपुर सब्जी मंडी तिराहे से श्रीकोटेश्वर महादेव मंदिर शिवकुटी तक27- अन्नपूर्णा फैमिली मार्ट से शुक्ला मार्केट तक28- आईईआरटी पुलिया से गंगा नदी तट तकइन स्थानों का होगा सुदृढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण1- द्वादश माधव मंदिरों पर बोर्ड लगाए जाने का काम2- बहादुरगंज में निर्मित सिद्ध मनोकामनापूर्ति मंदिर व उसके आसपास3- त्रिवेणीपुष्प के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण4- अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में पौंड व बोटिंग का विकास कार्यशहर की सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का खाका तैयार कर लिया गया है। प्रस्ताव को शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। अरविंद चौहान, वीसी पीडीए प्रयागराज

Posted By: Inextlive