आवास की चाबी देने आए सीएम चलते-चलते लिए महाकुंभ के कार्यों का जायजाविकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

प्रयागराज ब्यूरो ।
118
नगरीय इलाके की सड़कों का होगा मरम्मतीकरण व सुंदरीकरण
2747
लाख रुपये करीब होंगे खर्च
36
छोटे व 25 बड़े नलकूप भी लगाए जाएंगे जलकल द्वारा
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: अतीक के कब्जे वाली जमीन पर बने फ्लैट की चाबी देने शुक्रवार को आए सीएम ने चलते-चलते महांकुभ की तैयारियों का जायजा भी लिया।
प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री को जो जानकारियां दी गईं, उस पर जिम्मेदार कितना खरा उतरेंगे यह आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल महाकुंभ से पहले नगरीय इलाके की कुल 118 सड़कों की काया बदलने का प्लान है। इन सड़कों को दुरुस्त करने में आने वाली लागत का अनुमानित बजट करोड़ों रुपये में हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, जानकारी यह भी दी गई है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को यहां पर्याप्त और बेहतर शुद्ध पेय जल की आपूर्ति दी जाएगी। इस का भी खाका विभाग खीच चुका है। सीएम ने कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं जब मुख्यमंत्री विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष गौर करने की नसीहत दिए हैं।
सौ से अधिक सड़कें होंगी दुरुस्त
वर्ष 2025 में यहां संगम की रेत पर महाकुंभ का आयोजन होगा। महाकुंभ को भव्य स्वरूप देने की कसरत शासन स्तर से शुरू है। खुद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इस धार्मिक आयोजन को लेकर गंभीर हैं। तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई हैं। ताकि महाकुंभ से पहले सारे कार्य पूरे हो जाय। संगम नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए नगर निगम की ओर से शहर की सड़कों की चौड़ाई और मरम्मतीकरण का कार्य किया जाएगा।

दो फेज में कराए जाएंगे काम
महाकुंभ से सम्बंधित कार्यों को पूरा करने के लिए नगर निगम ने भी कमर कस लिया है। नगर निगम के द्वारा कुल दो फेज में काम कराए जाएंगे। इनमें पहले फेज में शहर की कुल 118 सड़कों की हुलिया दुरुस्त की जाएगी। इस कार्य पर करीब 2747 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए पेयजल आपूर्ति का भी प्लान तैयार हो चुका है। बताया यह जा रहा कि पूरे शहर में 1915 लाख रुपये से पेयजल आपूर्ति के इंतजाम किए जाएंगे। जलकल के द्वारा करीब 36 छोटे व 25 बड़े नलकूप भी लगाए जाएंगे। यह सारा काम महाकुंभ को देखते हुए किया जाएगा। इतना ही नहीं, कूड़ा प्रबंधन पर भी काम किया जाएगा। इसके लिए 2734 लाख रुपये के बजट की डिमांड है। महाकुंभ के दौरान लाखों की संख्या में देश व विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। आवागमन से लेकर जगह-जगह पानी आदि के इंतजाम बेहतर हों इस बात पर विशेष फोकस किया जा रहा है।


मौजूदा समय में महाकुंभ के मद्देनजर कराए जाने वाले कार्यों पर जोर दिया जा रहा है। सरकार खुद इन कार्यों को लेकर काफी गंभीर है। शुक्रवार को आए सीएम के द्वारा भी तैयारियों से जुड़े कार्यों की जल्दबाजी में ही सही सारी जानकारी ली गई है।
सतीश कुमार, चीफ इंजीनियर, नगर निगम

Posted By: Inextlive