पहली ही जोरदार बारिश में खुल गयी नाला सफाई की पोल

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बुधवार को इस सीजन की पहली जोरदार बारिश हुई। इसका इंपैक्ट शहर से लेकर देहात तक नजर आया। जोरदार बारिश ने नाला सफाई की हकीकत को भी सामने रख दिया। मोहल्लों की गलियों में ही नहीं मुख्य मार्गों पर भी पानी जमा हो गया। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक हुई मूसलाधार बारिश से ज्यादातर मुहल्लों में जलभराव हो गया। नाले ओवर फ्लो हो गए। सड़कें तालाब बन गईं। नालों का पानी सरकारी और निजी कार्यालयों के साथ घरों में घुस गया। जार्जटाउन थाने में घुस गये पानी को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड का सहारा लेना पड़ा। बारिश का पानी जमा होने से गड्ढे दिखे नहीं और ई रिक्शा पलट गये। जर्जर मकान का बाजार ढह गया।

94 बड़े नाले हैं नगर निगम क्षेत्र में
60 किलोमीटर दूरी कवर करता है नाला
04 करोड़ रुपये खर्च हुए सफाई में
547 छोटे नाले हैं शहरी क्षेत्र में
279470 मीटर छोटे नालों की दूरी
03 करोड़ रुपये खर्च हुए नाला सफाई में

घंटों जाम से जूझते रहे लोग
जर्जर सड़कों पर जलभराव होने से राहगीर गिरकर चुटहिए हुए। बारिश बंद होने के बाद लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। मुख्य सड़कों पर वर्षा और नाले का गंदा पानी फैल गया। निरंजन डाट पुल के नीचे पानी भरने से सिविल लाइंस से जानसेनगंज आने-जाने का रास्ता दो घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। इसके अलावा ङ्क्षहदू हास्टल, मनमोहन पार्क, सिविल लाइंस, कटरा, चौक, कचहरी, बैरहना, ताशकंद मार्ग जार्जटाउन, एमजी मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, जार्जटाउन में जलभराव रहा। रसूलाबाद,सादियाबाद,हटिया, राजापुर, अल्लापुर,दारागंज,शिवकुटी अशोकनगर, हिम्मतगंज, करेली, गड्ढ़ा कालोनी में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया। अल्लापुर बजरंग के पास दर्जनों घरों में बारिश पानी भर जाने से खाद्य सामग्री पानी में डूब गई।

आधे-अधूरे काम बने परेशानी का कारण
पीडीए,नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की ओर से महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए सड़कों का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। कई रसूलाबाद, मु_ींगज, कीडगंज,सलोरी,रसूलाबाद, सादरियाबाद,शिवकुटी आदि क्षेत्र में नाला और नाली का निर्माण किया जा रहा है। नाला और नालियों का अधूरा काम होने के चलते सड़कों पर जलभराव की समस्या अधिक देखने को मिली।

कई स्थानों पर सीवर ओवर फ्लो
मलाकराज, अलोपीबाग,सोहबतियाबाग,अशोकनगर, तेलियरगंज सहित कई क्षेत्रों में सीवर भी ओवर फ्लो हो रहे थे। कई स्थानों पर नालों को सीवर से जोड़ दिया गया है जिसके चलते नालों से पानी का बहाव न होने से सीवर ओवर फ्लो हो रहे थे। सोहबतियाबाग में शिवचरण ङ्क्षसह, मलाकराज में शांति देवी और अलोपीबाग में चंद्रशेखर के घर में सीवर का पानी भर गया।

जलभराव की समस्या से लोगों को परेशान न होना पड़े इसके लिए उचित प्रबंध किया जाएगा। जहां-जहां जलभराव होता है वहां पर जल निकासी का ठोस इंतजाम किया जाएगा। बारिश होने के बाद कई स्थानों का निरीक्षण किया गया। जहां जल निकासी प्रभावित थी उसे बेहतर कराया गया। आने वाले दिनों में जलभराव की समस्या से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
सतीश कुमार,मुख्य अभियंता, नगर निगम

Posted By: Inextlive