चंद्रभानपुर झलवा स्थित संपत्तिमेष फाउंडेशन संस्थान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संपन्न


-प्रयागराज ब्यूरो । सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन हो रहीं अकाल मृत्यु को रोकने के लिए गुरुवार को संपत्तिमेष फाउंडेशन की ओर से चंद्रभानपुर झलवा स्थित संस्थान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीपल गांव की पार्षद दीपिका जैसल एवं विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक पवन कुमार पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि पार्षद दीपिका जैसल का स्वागत संपत्तिमेष फाउंडेशन के ट्रस्टी उमेश बाबू मिश्रा ने पुष्प भेंट कर किया। विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक ने बताया कि देश में दुर्घटनाओं की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण यातायात के नियमों का पालन न करना और कम उम्र किशोरों द्वारा गाडिय़ों को अधिक तेजी से चलाना है।नियमों का पालन जरूर करें
उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने से पूर्व हमें यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। जैसे दुपहिया में हेलमेट का प्रयोग करें चार पहिया में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें और वाहन चलाने से पहले एक्सीलेटर ब्रेक एवं क्लच को अवश्य जांच परख लें। फॉउंडेशन के ट्रस्टी उमेश बाबू मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में यातायात पुलिस उत्तर प्रदेश के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने उपस्थित छात्र एवं छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने के लिए आग्रह किया। साथ ही साथ प्रत्येक छात्र को भी जिम्मेदारी दी गयी कि वह अपने घर में पास पड़ोस में रहने वालों को यातायात नियमों से जागरूक करें जिससे जागरूकता की एक चैन बन सके और हम आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से को कम करने में मददगार साबित हो सकें। इस अवसर पर संदीप कुमार शुक्ल, जीतू भारतीय, अखिलेश मिश्रा, अंकुर मिश्रा, शुभम त्रिपाठी, शिवम त्रिपाठी, विनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive