- एसटीएफ ने सात लोगों को किया गिरफ्तार, सरकारी टीचर व इंजीनियर निकले साल्वर गैंग के शातिर गुर्गे

शहर के साइंस फैकल्टी फुटबाल ग्राउंड गेट के पास से हुई गिरफ्तारी

फेक पैन व आधार कार्ड, चार लाख के चेक बुक कार और बाइक आदि सामान मिले

PRAYAGRAJ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट- 2021 में भी शातिर खेल करने से बाज नहीं आए। परीक्षा में सात साल्वर रविवार को पकड़े गए। इनमें ज्यादातर सरकारी टीचर तो एक इंजीनियर है। एसटीएफ प्रयागराज के हत्थे चढ़े गैंग के इन गुर्गो के पास अभ्यर्थियों के सात प्रवेश पत्र मिले हैं। फेक पैन व आधार कार्ड, चार लाख के चेक बुक व दो चेक बुक, कार और बाइक आदि सामान मिले हैं। इनमें एक साल्वर गोरखपुर सेंटर से टीम द्वारा दी गई सूचना पर पकड़ा गया। मूल अभ्यर्थियों की जगह 50 हजार रुपये में एडमिट कार्ड और आधार कार्ड की फोटो मिक्सिंग करके बनाया गया था। सभी की गिरफ्तारी शहर के साइंस फैकल्टी फुटबाल ग्राउंड गेट के पास से हुई।

एसटीएफ को मिली थी सटीक सूचना

परीक्षा के मद्देनजर एसटीएफ पहले से ही एक्टिव थी। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ प्रयागराज इकाई को इनकी सूचना मिली थी। खबर थी कि केपी उच्च शिक्षा संस्थान झलवा में दो साल्वर परीक्षा दे रहे हैं। मुखबिर द्वारा यह भी बताया गया कि इंदिरा गांधी ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज रामपुर तारामण्डल गोरखपुर में भी एक साल्वर प्राक्सी कंडीडेट बैठा है। वह अभ्यर्थियों के स्थान पर बैठ कर परीक्षा दे रहे हैं।

इस बात की सूचना गोरखुपर एसटीएफ को भी दी गई। इसके बाद उप निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में एक टीम झलवा सेंटर भेजी गई। केपी उच्च शिक्षा संस्थान केंद्र पर टीम ने पाया कि अभ्यर्थी अभिषेक निवासी करामी खान मऊ के स्थान पर आदित्य शाही व इंद्रावती निवासी पुराना बैरहना की जगह पूजा देवी परीक्षा दे रही हैं। जबकि गोरखपुर के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वहां प्रतीक कुमार निवासी कुंज अपार्टमेंट चिंतामणि रोड प्रयागराज की जगह यतेंद्र सिंह परीक्षा दे रहा है।

प्रति अभ्यर्थी डेढ़ से दो लाख में करते थे सेटिंग्स

पकड़े गए साल्वर गैंग के गुर्गो ने बताया कि पचास हजार रुपये प्रशांत सिंह व धर्मेद्र सिंह ने आधार व एडमिट कार्ड फोटो मिक्सिंग करके बनाया था। धर्मेद्र और प्रशांत ही साल्वर गैंग के सरगना बताए गए। कमलेश निवासी सैय्यदपुर पूरामुफ्ती कंडीडेट लाने का काम करता था। प्रति अभ्यर्थी से डेढ़ से दो लाख रुपये में सेटिंग की गई थी। फर्जी एडमिट व आधार कार्ड बनाने का काम रोहित निवासी हालैण्ड हॉल कर्नलगंज किया करता था। इस काम के लिए वह प्रति अभ्यर्थी 20 हजार रुपये लेता था। शिवपूजन को दूसरी परीक्षा देना था। इसके लिए वह 50 हजार रुपये पहले ही ले चुका था। भुनेश की परीक्षा दूसरी पाली में थी, सेटिंग के तहत साल्वर देने के लिए उसे प्रशांत सिंह व धर्मेद्र ने बुलाया था। साल्वर देने के लिए दो लाख रुपये वह पहले ही दे चुका था। भूनेश की जगह आदित्य शाही प्राक्सी कंडीडेट के रूप में धर्मेद्र व प्रशांत ने बुलाया था। गोरखपुर में पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ वहां रामगढ़ताल में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार गैंग के गुर्गे व पोस्टिंग

1- प्रशांत सिंह पुत्र राम दरस सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट चिरैया कोट थाना चिरैया कोर्ट मऊ, वर्तमान पता जनहित कुंज अपार्टमेंट दरभंगा कॉलोनी जार्जटान है। यह राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में टीचर है।

2- धमर्ेंद्र सिंह पुत्र मान सिंह निवसी कुसुवा मनौरी थाना पूरामुफ्ती अब धूमनगंज वर्तमान पता जार्जटाउन कैलाश अपार्टमेंट है। वह प्राथमिक विद्यालय उसरी रायबरेली में टीचर है।

3- शिवपूजन पटेल पुत्र स्व। लखपती पटेल निवासी सुरुवा मिश्रपुर पोस्ट सुवंसा फतनपुर प्रतापगढ़। हाल पता हरिद्वार ग्रींस अपार्टमेंट हरिद्वार। साल्वर प्राक्सी कंडीडेट आरएसपीएल हरिद्वार में इंजीनियर है।

4- मुनेश कुमार चौहान पुत्र बनवारी सिंह निवासी जबदा थाना अमरोहा अभ्यर्थी है। यह वर्तमान में प्राइवेट स्कूल में टीचर है।

5- आदित्य शाही पुत्र राजेश प्रकाश भारती निवासी खामपार देवरिया साल्वर प्राक्सी कंडीडेट।

6- कुमारी पूजा देवी पुत्री कृष्ण बिहारी निवासी सलेमपुर कनेरा थाना व जनपद फतेहपुर साल्वर प्राक्सी कंडीडेट। वर्तमान यह प्राथमिक विद्यालय अमौली बिंदकी फतेहपुर में टीचर है।

7- यतेंद्र कुमार सिंह पुत्र स्व। रामगनेश सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी झारखण्डी थाना कैंट कोरखपुर, मूल निवास भुजौली कला विजयीपुर जिला गोपालगंज बिहार साल्वर प्राक्सी कंडीडेट

पहले भी पकड़े जा चुके हैं साल्वर

2019

ग्यारह मार्च हाईकोर्ट ग्रुप डी की परीक्षा में भी सेंधमारी करने आए साल्वरों को एसटीएफ ने दबोचा था। इनकी गिरफ्तारी उस वक्त परीक्षा केंद्र एमपी कान्वेंट स्कूल से की गई थी। साल्वर दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे।

2020

उन्नीस दिसंबर को एसटीएफ ने यूपी पुलिस जेल वार्डन व फायरमैन की पूर्व के पूर्व एक अभ्यर्थी समेत आठ साल्वरों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से दो लाख 70 हजार व अंक पत्र भी मिले थे।

2020

छह अक्टूबर को नैनी स्थित चंद्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड सेंटर से ऑन लाइन ट्रिपल-सी परीक्षा में साल्वर पकड़े गए थे। यहां सरगना सहित कुल 13 लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

2020

पांच जून को भी एसटीएफ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने आए साल्वरों को पकड़ा था। पकड़े गए साल्वरों ने बताया था कि मास्टर माइंड प्रधान श्रवण दुबे भदोही का है। यहां उसके रिश्तेदार के दो स्कूल सेंटर बने हैं।

सीटेट में शामिल पकड़े गए साल्वर बेहद शातिर किस्म के हैं। वह मिक्सिंग के जरिए किसी की भी फोटो दूसरे के स्थान पर लगा देते थे। जिले का एक कंडीडेट गोरखपुर में अपने स्थान पर साल्वर बैठाया था।

नीरज कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ

Posted By: Inextlive