हत्या के मामले में वांछित छह अभियुक्तों को पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है. यह पांचों अभियुक्त विधानसुभा चुनाव के दिन 27 फरवरी को बम मारकर की गई अर्जुन की हत्या आरोपित हैं. इन सभी पुलिस पुलिस 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इनकी सूचना देने या गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों को इनाम की यह रकम दी जाएगी. इसके बाद भी वह गिरफ्तार नहीं किए जा सके तो इनाम की रकम बढ़ाई भी जा सकती है. घटना के बाद से ही करेली पुलिस को इनकी शिद्दत से तलाश है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। विधानसभा चुनाव के 27 फरवरी को करेली थाने के पास बनाए गए मतदान केंद्र वोटिंग चल रही थी। दोपहर बाद वोटिंग प्रभावित करने के इरादे से पोलिंग बूथ के पास बमबाजी कर दी गई थी। पॉलीथिन में भरकर फेका गया बम साइकिल से निकल रहे कोरांव के रामगढ़ निवासी अर्जुन की हैंडिल पर गिरकर फट गया था। बम इतना शक्तिशाली था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि साथ रहा उसका चचेरा भाई बाल-बाल बच गया था। मामले में छानबीन में जुटी पुलिस द्वारा बताया गया था कि बम पास स्थित कब्रिस्तान से फेका गया था। इस घटना के दो दोषियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। प्रकाश में आए साफिल पुत्र सैय्यद अब्दुल साफिक निवसी गौसनगर मस्तान मार्केट थाना करेली, राशिद उर्फ टुन्डी पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी गौसनगर जीटीवी नगर करेली, सरफराज पुत्र मो। बशीर निवासी रहमत नगर थाना करेली, अनीस पुत्र जुम्मन उर्फ जफीर अहमद निवासी पुरामनोहरदास अकबरपुर थाना करेली व दानिश पुत्र नसीम उर्फ नासिम निवासी कोल्हन टोला थाना शाहगंज और फैज अंसारी पुत्र शमशेर अहमद निवासी कसारी मसारी थाना करेली अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। घटना के बाद से ही करेली पुलिस इन अभियुक्तों की तलाश में जुटी है। आंख मिचौली खेल रहे इन अभियुक्तों पर अब पुलिस ने प्रत्येक के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। इसके बावजूद पकड़ में नहीं आने पर इनाम की यह राशि पुलिस बढ़ा भी सकती है।

बमबाजी और मर्डर के केस में वांछित आधा दर्जन अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया गया है। ताकि पब्लिक का सपोर्ट मिले और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।अनुराग शर्मा, प्रभारी निरीक्षक करेली

Posted By: Inextlive